Honor 7A: 10,000 रुपये से भी कम कीमत में ये 8 फीचर्स इसे बनाते हैं Best Buy स्मार्टफोन
फेस अनलॉकः ऑनर 7A इस सस्ती कीमत में भी हाईएंड एक्सपीरियंस यूजर को देता है. इसमें फेसअनलॉक दिया गया है और साथ ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडुअल कैमराः ऑनर 7A में 13MP+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन का रियर कैमरा AI-बेस्ड फीचर्स और बोकेह मोड के साथ आता है. इस कीमत में इसका कैमरा इसे सबसे बेहतरीन बनाता है. 9000 रुपये में ये स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आने वाले बाजार में उपलब्ध चुनिंदा फोन्स में से एक है. शाओमी सहित कोई भी कंपनी इस कीमत में डुअल कैमरा नहीं देती. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
स्लिम लुकः ऑनर 7A का लुक काफी खूबसूरत है. ये काफी हल्का स्मार्टफोन है. बाजार में ये ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध है.
256 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज: 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
8MP फ्रंट कैमराः सेल्फी चाहने वालों के लिए भी ऑनर ने पूरा ख्याल रखा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
एंड्रॉयड ओरियोः ऑनर 7A एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड कंपनी ने यूजर इंटरफेज EMUI 8.0 पर काम करता है. ये गूगल का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है जो फोन को अप टू डेट रखता है.
इनफिनिटी डिस्प्लेः ऑनर 7A में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसमें 18:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो वाला इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है.
अगर आप सस्ती कीमत में बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं और कंफ्यूज है कि इस बजट में कौन फोन आपके लिए बेहतर होगा तो यहां आपकी इस कंफ्यूजन का सॉल्यूशन है. 10000 रुपये से कम कीमत में अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनर 7A आपके लिए सबसे बेहतरीन फोन साबित हो सकता है. ऑनर 7A के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है. इस फोन के आठ बेहतरीन फीचर हम आपको बता रहे हैं जो इसे बनाते है इस बजट का Best Buy स्मार्टफोन.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -