Festival Offer: HTC के प्रीमियम स्मार्टफोन HTC 10 पर मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट
इसकी कनेक्टीविटी के लिए ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई 802.11 है. इसके अलावा इसमें फिगंरप्रिट स्कैनर की सुविधा भी दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसमें 3000mAh की दमदार बैटरी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 30 मिनट के 50% बैटरी चार्ज हो जाती है, जो 27 घंटे तक की टॅाकटाईम देती है .HTC10 में यूएसबी टाईप C सपोर्ट करता है.
ये फोन 12 अल्ट्रापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है. जिससे 4K रिज़ॉल्यूशन रिर्काडिंग की जा सकती है. HTC10 एंड्रॅायड 6 अॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इसी के साथ ही इसका दूसरा वैरिएंट HTC10 लाइफस्टाइल को भी लॉन्च किया जा सकता है, जो क्वालकॅाम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है.म्यूजिक लर्वस के लिए इसमें नए बूमसाउंड डॅाल्बी सराउंड का इस्तेमाल किया गया है जोकि साउंड क्वालिटी को और भी बेहतर बनाएगी. HTC10 के कैमरे में अल्ट्रापिक्सल तकनीक का प्रयोग किया है.
HTC10 में 5.2 इंच का डिसप्ले है, जो 2K रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. फोन को एल्यूमिनीयम यूनि-बॅाडी के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें लेटेस्ट क्वालकॅाम स्नैपड्रैगन 820 2.2GHz प्रोसेसर है. साथ ही ये 4 जीबी रैम है. इसमें 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
HTC 10 को कंपनी ने इस साल मई महीने में 52,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था जो अब 47,990 रुपये में उपलब्ध है. यानी 5000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है.
भारत में त्यौहारों की गर्मी को देखते हुए ताइवानी कंपनी HTC ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन HTC 10 पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है. आईफोन7 , पिक्सल और पिक्सल XL के लॉन्च तो देखते हुए कंपनी ने ये कदम उठाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -