ये एक्सट्रा लार्ज माउस स्केट्स के साथ आता है जिससे गेमर्स इसे काफी आसनी और कंट्रोल तरीके से चला सकते हैं.
2/8
HyperX जो किंग्सटन टेक्नॉलजी कंपनी का गेमिंग डिवीजन है उसने भारत में प्लसफायर कोर गेमिंग माउस लॉन्च कर दिया है. ये माउस RGB लाइटिंग के साथ आता है. इसके साथ कंपनी ने कीबोर्ड भी लॉन्च किया है.
3/8
HyperX प्लसफायर गेमिंग माउस की कीमत 4,290 रुपये है. और ये दो साल की वारंटी की साथ आता है.
4/8
माउस की स्पीड 220IPS है तो वहीं एक्स्लेरेशन 30G है. माउस का डेटा फॉर्मेट 16 बिट का है तो वहीं इसका वजन 123 ग्राम है.
5/8
इस माउस को गेमर्स HyperX NGenuity सॉफ्टवेयर की मदद से सातों बटन को पर्सनलाइज कर सकते हैं.
6/8
माउस में पिक्सआर्ट 3327 ऑप्टिकल सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो DPI सेटिंग्स और 6200 DPI के साथ आता है.
7/8
ये माउस उन गेमर्स को काफी बेहतरीन लगेगा जो सॉलिड वायर्ड RGB माउस चाहते हैं.
8/8
HyperX इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर विशाल पारेख ने लॉन्च के दौरान कहा था कि इस गेमिंग माउस का मकसद गेमर्स को अलग एक्सपीरियंस देना है.