मार्च के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना iPhone X, रेडमी 5A रहा तीसरे स्थान पर
आईफोन X मार्च के महीने में ग्लोबली बिकने वाला सबसे टॉप का स्मार्टफोन बन गया है. काउंटरप्वाइंट के 'मार्केट पल्स अप्रैल एडिशन' के रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची को तैयार किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्लोबल बेस्ट सेलिंग मॉडल लिस्ट के पांचवे स्थान पर ओप्पो A83 स्मार्टफोन पांचवे नबंर पर है.
3.4 % मार्केट शेयर के साथ आईफोन X पहले स्थान पर है
तो वहीं मार्च के महीने में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन का खिताब शाओमी रेडमी 5A को मिला है.
प्रीमियम टायर में सैमसंग ने अपना मार्केट शेयर डबल कर दिया था लेकिन इसके बावजूद उसे चीनी कंपनी जैसे ओप्पो, शाओमी और ऑनर से कड़ी टक्कर मिली.
आपको बता दें इन तीनों चीनी कंपनियों ने $100-199 तक प्राइज़ बैंड पर अपना कब्जा कर रखा है.
तीसरे स्थान पर शाओमी रेडमी 5A सबसे कम यानी की 1.8 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ तीसरे नबंर पर है.
तो वहीं 2.3 % के मार्केट शेयर के साथ आईफोन 8 प्लस दूसरे स्थान पर है.
सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और एस 9 प्लस मार्च के बेस्ट सेलिंग मॉडल लिस्ट की सूची में छठवें और सातवें स्थान पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -