आइडिया का आरोप - नेट न्यूट्रैलिटी के नियमों का उल्लंघन करेगा Jio phone
उन्होंने आगे कहा कि, ''ये फोन के जरिए कंपनी कस्टमर्स को अपनी एप इस्तेमाल करने के लिए मजबूर करेगी. जियो फोन स्मार्टफोन नहीं है ये बस यूजर्स को इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा देगा.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआइडिया सेल्यूलर के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु कपानिया ने कहा कि ''जियोफोन को लेकर मेरी सबसे बड़ी चिंता नेट न्यूट्रैलिटी की है. ये यूजर को उसकी पसंद का एप इस्तेमाल नहीं करने देगा.
आइडिया का कहना है कि ऑपरेटर अपने फीचर फोन में अपने ही एप दे रहा है.
हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये हैंडसैट सब्सिडी वाला मोबाइल नहीं होगा.
आपको बता दें कि आइडिया सेल्यूलर ने बताया है कि वह हैंडसैट बनाने वाली कंपनियों के साथ काम कर रही है.
इस फोन में व्हाट्सएप की जगह कंपनी का अपना एप ‘जियो चैट’ सपोर्ट करेगा. फिलहाल ये फोन कंपनी के इन-हाउस चैट एप के साथ ही आएगा और इसमें यूजर्स व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे.
हाल ही में सामने आई खबर के मुताबिक जियो फोन दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप सपोर्टिव नहीं होगा. भारत में 200 मिलियन व्हाट्सएप के एक्टिव यूजर्स हैं.
देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने रिलायंस के नए 4G VoLTE फीचरफोन को लेकर नेट न्यूट्रैलिटी के नियम के उल्लंधन की चिंता जताई है.
इस हैंडसेट की कीमत कीमत 2500 रुपये होगी. आइडिया ने फोन मेकर कंपनी के साथ सस्ते मोबाइल फोन को लेकर काम शुरू कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -