हिंदी न्यूज़Gadgets जियो के जवाब में आइडिया लाया मैजिक कैशबैक, 398 रु. में 3300 रुपये का फायदा
जियो के जवाब में आइडिया लाया मैजिक कैशबैक, 398 रु. में 3300 रुपये का फायदा
By : ABP News Bureau | Updated at : 18 Jan 2018 08:07 PM (IST)
1/6
आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने ट्रिपल कैशबैक ऑफर लॉन्च किया था जो 15 जनवरी तक किए गए 399 रुपये या उससे मंहगे रिचार्ज पर वैद्य था. इसमें 399 रुपये के रिचार्ज पर 3300 रुपये तक का फायदा मिल रहा था.
2/6
आपको बता दें कि आइडिया के 398 रुपये के रीचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल , हर दिन 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस हर रोज़ मिलते हैं. इस पैक की वैधता 70 दिन है.
3/6
इन आठ कूपन के अलावा प्रीपेड यूजर को पांच शॉपिंग कूपन मिलेंगे 2700 रुपये के कूपन के होंगे.
4/6
ये कैशबैक ऑफर केवल ऑनलाइन रिचार्ज करने पर ही मिलेगा. आइडिया 398 रुपये या उससे मंहगे रिचार्ज पर 50 रुपये का आठ वाउचर मिलेंगे. जिसे आप 300 रुपये या उससे ऊपर के रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकेंगे.
5/6
कैशबैक कंपनी ग्राहकों को डिस्काउंटवाउचर के रुप में देगी. इन वाउचर को एक साल तक रिचार्ज में इस्तेमाल किया जा सकेगा. अगर ये रिचार्ज आईडिया एप के जरिए करेंगे तो आपको एडिशनल कैशबैक भी मिलेगा. ये ऑफर 10 फरवरी तक किए गए रिचार्ज पर उपलब्ध होगा.
6/6
मोबाइल डेटा वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रही. रिलायंस जियो के ट्रिपल कैशबैक ऑफर के में जवाब अब आईडिया सेल्यूलर ने एक ऐसा ही कैशबैक ऑफर उतारा है. जिसमें यूजर तो 398 रुपये या उससे ऊपर के रिचार्ज पर 3,300 रुपये तक का कैशबैक देगी. आइडिया ने इसे मैजिक कैशबैक ऑफर का नाम दिया है.