आईफोन 6S की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती, 22000 रुपये तक कीमत कम!
वहीं आईफोन SE में 12 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा और 4 इँच की स्क्रीन दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईफोन6S और 6S प्लस में 3D आईडी टच स्क्रीन दी गई है और इस फोन में A9 चिप दी गई है जो डिवाइस की प्रोसेस को 70 फीसदी तेज करता है.
इस साल मार्च में लॉन्च हुए कंपनी के आईफोन SE स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की गई है. इसके 64GB वैरिएंट की कीमत अब 44,000 रुपये होगी जो 49,000 रुपये थी.
जाएगी. एपल की ओर से प्री बुकिंग की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन iWorld और यूनिकॉर्न जैसे प्रीमियम स्टोर्स ने इसकी बुकिंग लेनी शुरु कर दी है.
आईफोन 7 की प्री बुकिंग भारत में भी शुरु हो चुकी है औऱ 7 अक्टूबर से डिलिवरी शुरु हो जाएगी.
आईफोन7 और 7 प्लस के इंडिया लॉन्च को देखते हुए ये कटौती की गई है. 7 अक्टूबर को हालिया लॉन्च स्मार्टफोन आईफोन7 और 7 प्लस भारत में लॉन्च होंगे.
128 जीबी वाले आईफोन 6S की कीमत 82,000 रुपए से घटाकर 60,000 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह आईफोन 6S प्लस (128GB) भी अब बाजार में 70,000 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा.
इस कटौती के बाद आईफोन 6S (128GB) की कीमतों में 22 हजार रुपए तक की कमी आई है.
एपल ने भारत में अपने आईफोन डिवाइस की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -