iPhone 8 और 8 प्लस पर अब तक का सबसे बड़ा कैशबैक ऑफर, महज 46,990 रु. में खरीदें
दरअसल आईफोन 8 और 8 प्लस पर 9,000 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा अगर YES बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ट से खरीद करते हैं तो 6,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक मिलेगा जो अगले 24 घंटों में आपके अकाउंट में आ जाएगा. इसके लिए आपको ‘YBSPECIAL’ प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppiPhone 8 प्लस के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस रियर कैमरा है जो f/2.8 और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसके अलावा ये कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है.
एपल ने अपनी 8 सीरीज के साथ ही ग्लास बॉडी स्मार्टफोन्स का आगाज किया है. नई ग्लास बॉडी की मदद से आईफोन 8 Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस बार कंपनी ने अपने तीनो आईफोन के दो ही मॉडल उतारे हैं. एक मॉडल 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा.
iPhone 8 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल डेन्सिटी 326 पीपीआई है. वहीं iPhone 8 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी ने आईफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड करते हुए इसमें A11 Bionic चिप दी है और इसके A10 से 70 फीसदी फास्ट होने का दावा किया जा रहा है.
वहीं आईफोन 8 प्लस को इस सेल में 64,000 रुपये और 256 जीबी मॉडल को 77,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं बाजार में इसकी कीमत 73,000 और 86000 रुपये है.
कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा ही दिया गया है. जबकि सेल्फी का बेहतर अनुभव देने के लिए आईफोन 8 में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के कैमरे की ये है कि इसमें लाइटनिंग पोट्रेट मोड दिए गए है. जिसका मतलब है कि तस्वीरें लेते वक्त आप बैग्राउंड की रोशनी को भी कंट्रोल कर सकेंगे. इस मोड के साथ आईफोन 8 सबसे बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस देगा.
पिछले महीने लॉन्च हुए आईफोन 8 के 64 जीबी मॉडल को इस सेल में 46,950 रुपये में और 256 जीबी मॉडल को 59,800 रुपये में खरीदा जा सकता है. जिसकी इस वक्त बाजार में कीमत 58,000 और 71,000 रुपये है.
अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास ये सबसे अच्छा मौका है. ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम के ई-रिटेल प्लेटफॉर्म पेटीएम मॉल पर आईफोन पर बंपर कैशबैक ऑफर मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -