जानें पिछले 10 सालों में कितना बदल गया है iPhone
साल 2011 में कंपनी ने iPhone 4S को लॉन्च किया. इसमें कैमरे को अपग्रेड कर 8 मेगापिक्सल का किया गया. साथ ही डिजिटल असिस्टेंट Siri को लाया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद iPhone 3GS 2009 में आया. इस iPhone में पहली बार वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया था.
12 सितंबर 2018 को बाजार में आईफोन के तीन नए मॉडल्स लॉन्च किए गए जिसमें iPhone XS, XS Max और iPhone XR शामिल हैं.
पिछले साल यानी 2017 में iPhone के धमाकेदार वर्जन iPhone X ने बाजार में अपनी जगह ली. इसमें डिस्प्ले नॉच दिया गया था. भारत में लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान इसकी कीमत पर गया था. इसमें फेस ID दिया गया था.
साल 2016 में आईफोन SE को लॉन्च किया गया. इसका लुक आईफोन 5 जैसा था.
साल 2013 वो साल था जिसके बाद हर साल कंपनी ने दो आईफोन लॉन्च करना शुरू कर दिया. iPhone 5C बहुत हद तक iPhone 5 की ही तरह था. iOS 7 को इसी समय लॉन्च किया गया था.
साल 2013 में आईफोन 5S को लॉन्च किया गया. iPhone लाइन-अप में पहली बार Touch ID फीचर को उतारा गया था. पहली बार 64-bit A7 प्रोसेसर भी दिया गया था.
इस साल यानी की 2012 में कंपनी ने iPhone 5 को लॉन्च किया. फोन का स्क्रीन काफी बड़ा था तो वहीं फोन में पहली बार मैप्स का इस्तेमाल किया गया.
दूसरा आईफोन था iPhone 3G. जिसे साल 2008 में लॉन्च किया गया था. ये फोन 3 जी सपोर्ट के साथ आया था. इस फोन को पहली बार भारत में लॉन्च किया गया था.
2016 में फ्लैगशिप फोन iPhone 7 को उतारा गया. ये साल का सबसे बेस्ट फोन था और इसका मुकाबला सीधे तौर पर Galaxy S7 से था.
साल 2015 में आईफोन 6S पेश किया गया. इसमें फोर्स टच को पेश किया गया था. इस तरह फोन को टच करने का एक नया अंदाज लोगों को मिला.
साल 2014 में एपल ने iPhone 6 को लॉन्च किया. इसमें डिस्प्ले साइज को बढ़ाकर 4.7 का इंच का किया गया था. साथ ही यहां Apple Pay के लिए NFC को भी पेश किया गया था. कैमरे को भी बेहतर अपडेट दिया गया था.
iPhone 3GS के बाद 2010 में iPhone 4 को लॉन्च किया गया. iPhone में पहली रेटिना डिस्प्ले दिया गया था. इसी में पहली बार फ्रंट कैमरा दिया गया था और ये मल्टीटास्किंग के लिए भी बेहतर था.
2014 में ही कंपनी ने बड़ी स्क्रीन वाला iPhone लॉन्च करने का फैसला किया और iPhone 6 Plus को लॉन्च किया गया. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई थी. ये अब तक का सबसे बड़ा iPhone था.
आईफोन की शुरूआत साल 2007 में हुई थी जब कंपनी ने अपना पहला आईफोन लॉन्च किया था. इसे एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के जरिए पेश किया गया था जो सिर्फ अमेरिकी लोगों के लिए ही उपलब्ध था.
एपल ने 12 सितंबर को साल 2018 के लॉन्च इवेंट में तीन नए आईफोन से पर्दा उठाया. इन मॉडल्स में iPhone XS, XS Max और iPhone XR शामिल हैं. भारत में अगर इन स्मार्टफोन्स की कीमत को देखा जाए तो इस लिस्ट में जो सबसे मंहगा फोन है वो 6.5 इंच का आईफोन XS मैक्स है. आईफोन XS मैक्स 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है. फोन की कीमत 109,900 रुपये है. वहीं 5.8 इंच वाले आईफोन XS को भी 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध करवाया गया है. इस फोन की शुरूआती कीमत 99,900 रुपये है. वहीं आईफोन XR 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा. फोन की कीमत 76,900 रुपये. आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स 28 सितंबर से भारत में उपलब्ध होंगे. लेकिन इन 10 सालों में आईफोन काफी बदल गया है तो चलिए जानते हैं कि आईफोन की शुरूआत से लेकर अब तक कौन से मॉडल्स लॉन्च किए गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -