iPhone Xs, iPhone Xs Max, iPhone Xr, Apple वॉच सीरीज 4 को किया गया लॉन्च, ये हैं इस साल के सबसे बड़े इवेंट की खास बात
एपल वॉच सीरीज 4, 21 सितंबर से उपलब्ध होगा. तो वहीं शुक्रवार से इस डिवाइस को प्री ऑर्डर कर सकते हैं. जबकि WatchOS 5 17 सितंबर से उपलब्ध होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयरटेल और रिलायंस जियो नए आईफोन Xs और आईफोन Xs मैक्स में ई- सिम की सुविधा देंगे.
आईफोन Xs में स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ 5.8 इंच का एज टू एज सुपर रेटिना डिस्प्ले की सुविधा दी गई है. फोन में फेस आईडी कैमरा भी दिया गया है जो HDR और डॉल्बी विजन के साथ आता है.
आईफोन Xs मैक्स में 6.5 इंच का स्क्रीन दिया गया है वहीं स्मार्टफोन Xs मैक्स में अभी तक का सबसे बड़ा स्क्रीन. फोन में सबसे बड़ी बैटरी की भी सुविधा दी गई है.
आईफोन Xs और आईफोन Xs मैक्स ए12 बायोनिक प्रोसेसर पर काम करते हैं जो पिछले यानी की ए11 प्रोसेसर से 50 प्रतिशत तेज है.
आईफोन Xs में बेस्ट लिक्विड रसिस्टेंस माना जा रहा है.
आईफोन ने आखिरकार 512 जीबी का स्टोरेज दे दिया जो दोनों फोन यानी की आईफोन Xs और आईफोन Xs मैक्स को मिलता है.
आईफोन Xs और आईफोन Xs मैक्स का स्क्रीन अभी तक सबसे ड्यूरेबल स्क्रीन माना जा रहा है.
आईफोन Xs और आईफोन Xs मैक्स में डुअल सिम सपोर्ट है, वहीं ई- सिम नए आईफोन के साथ आएंगे.
एपल वॉच सीरीज 4 जीपीएस को 26 मार्केट में लॉन्च किया गया है.
एपल वॉच अब आपका ECG भी ले सकता है. एपल ने इसके लिए वॉच के पीछे इलेक्ट्रोड्स लगाएं हैं जिससे आप इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम को ले सकते हैं.
एपल वॉच सीरीज 4 को भी नए डिजाइन, यूजर इंटरफेस और बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया गया.
आईफोन ने आखिरकार 512 जीबी का स्टोरेज दे दिया जो दोनों फोन यानी की आईफोन Xs और आईफोन Xs मैक्स को मिलता है.
एपल फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया. क्यूपर्टिनों जाएंट ने कल साल के सबसे बड़े इवेंट यानी की कैलिफोर्निया के एपल पार्क में स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में अपने 4 डिवाइस से पर्दा उठा दिया. जैसे बताया गया था वैसा ही हुआ इवेंट की शुरूआत सबसे पहले वॉच सीरीज 4 के लॉन्च के साथ हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -