New Offer: जियो अपने इन यूजर्स को दे रहा है 12 जीबी तक एक्स्ट्रा डेटा!
अगर आप Lyf ब्रांड का कोई भी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको इस खरीद पर जियो की ओर से फ्री एडिशनल 20 फीसदी 4G डेटा मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि रिलायंस जियो ने लागातार चौथी बार अब तक का सबसे ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड वाला नेटवर्क बन गया है. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार यह अब तक की सबसे अधिक 19.12Mbps रही है.
रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर का ऐलान किया है. इस नए ऑफर को लॉन्च करने का खास मकसद कंपनी की इन-हाउस स्मार्टफोन ब्रांड Lyf को लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर बनाना है.
इस लाभ को पाने के लिए यूजर को 309 या 509 रुपये की कीमत के प्लान लेने होंगे. जियो ने साफ किया है कि 309 रुपये के प्लान में एक महीने में 6 जीबी एक्ट्रा डेटा मिलेगा वहीं 509 रुपये कीमत वाले प्लान में 12 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. ये ऑफर 31 मार्च 2018 तक होन वाले छह रिचार्जों पर ही पाया जा सकेगा.
ये स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर फोन के पहले सिम स्लॉट में जियो जिम लगाएं और इसके बाद 48 घंटे के भीतर ये एक्ट्रा डेटा खुद-ब-खुद यूजर को मिल जाएगा.
ये ऑफर Lyf स्मार्टफोन के 10 मॉडल- अर्थ 1, अर्थ 2, वॉटर 1, वॉटर 7S, वॉटर 8 , वॉटर 10, वॉटर 11, वॉटर , F1, F1S औऱ विंड 4S पर मिलेगा. ये ऑफर जियो के उन यूजर्स को ही मिलेगा जो जियो प्राइम मेंमबरशिप के लिए खुद को रजिस्टर्ड कराए होंगे.
इस रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में जियो की स्पीड 19.12Mbps रही, जो उसकी पिछले महीने की 18.48 Mbps की स्पीड से भी बेहतर है. यह लगातार चौथा महीना है, जब इस लिस्ट में जियो टॉप पर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -