जियो यूजर अभी भी बन सकते हैं प्राइम मेंबर!
अगर प्राइम यूजर 309 रुपये का रिचार्ज कराता है तो उसे 84 दिनों तक 84 जीबी डेटा मिलेगा वहीं नॉन प्राइम यूजर को ये महज 28 दिन तक 28 जीबी डेटा मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्राइम मेंबरशिप जियो यूजर को 99 रुपये का भुगतान करना होगा है जिसमें यूजर को आम प्लान में एक्स्ट्रा बेनेफिट मिलते हैं.
हालांकि जियो की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है ऐसे में ये ऑफर अभी भी उपलब्ध है यै नहीं इसकी औपचारिक कोई जानकारी नहीं है.
अधिकारी ने बताया कि ''99 रुपये का रिचार्ज करने पर ये रिचार्ज प्राइम मेंबरशिप के लिए होगा. जिसकी वैद्यता अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक होगी. 99 रुपये का ये रिचार्ज प्रीपेड और पोस्टपेड कोई भी ग्राहक कर सकते हैं.''
Zeebiz की खबर के मुताबिक कंपनी के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि जियो यूजर जो अबतक प्राइम मेंबरशिप नहीं ले सके हैं अभी भी 99 रुपये का भुगतान करके बन सकते हैं.
रिलायंस जियो ने अपने प्राइम मेबरशिप सब्सक्रिप्शन की डेडलाइन 15 अप्रैल 2017 रखी थी लेकिन खबर है कि कंपनी के सब्सक्राइबर अभी भी प्राइम मेंबर बन सकते हैं और आम प्लान पर प्राइम मेंबर बेनेफिट पा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -