Jio Vs Airtel: दोनों कंपनियां यूजर्स को दे रही हैं 100% कैशबैक
इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. प्लान में 100 मैसेज भी दिए जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयरटेल अपने 399 रुपये के रिचार्ज में 118 जीबी 3G/4G डेटा देता है जो हर दिन 1.4 जीबी की लिमिट के साथ आता है और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल देता है.
इस तरह कंपनी 399 रुपये के रिचार्ज पर 400 रुपये की वैल्यू दे रही है.
एयरटेल का ये ऑफर पाने के लिए 399 रुपये का रिचार्ज 'My Airtel' एप से करना होगा. इसके बाद कंपनी 50 रुपये की कीमत वाले 8 कूपन देगी. इस कूपन का इस्तेमाल कर अलगा रिचार्ज किया जा सकेगा.
जियो की टेलीकॉम मार्केट में एंट्री ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. साल 2016 में लॉन्च हुआ जियो एक गेम-चेंजर के तौर पर जाना जाता. टेलीकॉम की दुनिया में डेटा प्राइस वॉर छेड़ने का क्रेडिट जियो को ही जाता. अब आलम ये हो चुका है कि जियो और एयरटेल टैरिफ प्लान के मामले में आमने-सामने आ है. जियो की तर्ज पर ही एयरटेल 100% कैशबैक प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाया है.
भारती एयरटेल अपने हर 399 रुपये या उससे ऊपर के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक दे रही है. इसे पाने के लिए यूजर को 'My Airtel' एप से रिचार्ज करना होगा. एयरटेल ने इस ऑफर की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है.
इसके अलावा जियो 300 रुपये तक का कैशबैक डिजिटल वॉलेट और कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर देता है. याद रहे कि जियो का ये ऑफर 31 मई 2018 तक ही लिया जा सकेगा.
398 रुपये का रिचार्ज My Jio एप से करने पर 400 रुपये का कैश बैक मिलता है जो 50 रुपये के आठ कूपन के रुप में दिया जाता है.
जियो की बात करें तो वह प्रीपेड ग्रहकों को 'More than 100% cashback offer' देता है. इसमें ग्राहक 398 रुपये के रिचार्ज पर कुल 700 रुपये का कैशबैक पा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -