Jio का दिवाली Bonanza: नए धन धना धन ऑफर पर 100% कैशबैक, जानें कैसे पाएं ये ऑफर?
इस दिवाली के मौके पर रिलायंस जियो एकबार फिर अपने कस्टमर्स के लिए तोहफा लेकर आया है. प्राइम यूजर्स को कंपनी नया धन धना धन ऑफर दे रही है. जियो के प्राइम यूजर को 18 अक्टूबर से पहले 399 रुपये के धन धना धन रिचार्ज पर 100% कैशबैक मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए धन धना धन ऑफर के बाद जियो 19 अक्टूबर को अपने नए रिवाइज्ड टैरिफ प्लान का ऐलान कर सकता है.
अभी तक कंपनी ने इन 50 रुपये की कीमत वाले वाउचर की एवेलेबिलिटी के खत्म होने के तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. यानी आप इन कैशबैक वाले वाउचर का कब तक इस्तेमाल कर सकेंगे इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये रिचार्ज आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से करा सकते हैं. आप जियोमनी, पेटीएम, एमेजनपे और मोबिक्विक के जरिए किया जा सकता है.
इन वॉउचर्स को 309 रू से अधिक के रीचार्ज पर एक-एक कर के भुनाया जा सकता है. साथ ही 91 रू से अधिक के डेटा एड-ऑन पर भी इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस रिचार्ज के मुताबिक 399 रुपये का रिचार्ज करावाने पर कंपनी 50 रू के 8 वॉउचर के रुप में आपको कैशबैक दे रही है. यानि 399 रुपये पर 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए प्रीपेड ग्राहकों को सिर्फ इन 7 दिनों में रिचार्ज कराना होगा.
ये ऑफर आज यानी 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच कराए गए रिचार्ज पर मिलेगा. खास बात ये है कि अगर आप अभी किसी दूसरे प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी ये रिचार्ज करवा सकते हैं. ये नया 399 का रिचार्ज आपके मौजूदा प्लान के खत्म होने के बाद लागू होगा.
इस प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए मिलेगा. हालांकि 1 जीबी की लिमिट के बाद भी यूजर इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे लेकिन ये स्पीड 128Kbps से कम हो जाएगी.
इस 399 रुपये के रीचार्ज में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड प्लान ग्राहकों को मिलेगा जिसमें मुफ्त वॉयस कॉलिंग, मुफ्त SMS, रोमिंग और सभी STD कॉल मुफ्त होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -