Jio का नया ऑफर, मिल रहा है 56 दिनों के लिए 112GB डेटा बिलकुल फ्री
साथ ही हर हफ्ते यूजर जिसने अपने सबसे ज्यादा दोस्त को जियो फोन खरीदवाया है, उसे Jio Dhan Dhana Dhan शो में हिस्सा लेने का भी मौका मिलेगा. यह हर हफ्ते दो जियो यूजर्स को ये मौका दिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजियो यूजर्स 10 दोस्तों को जियो फोन की खरीद करा कर 112 जीबी डेटा पा सकते है जो 56 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा.
अगर आपके इनवाइट पर आपका कोई परिचित व्यक्ति जियो फोन खरीदता है जो आपको 8 जीबी डेटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 4 दिन के लिए होगी.
जियो फोन खरीदते वक्त कस्टमर्स को आपका मोबाइल नंबर और एरिया पिनकोड देना होगा.
अगर आपका परिचित जियोफोन खरीदना चाहते है तो उसे 1800-890-8900 नंबर पर कॉल करना होगा.
रिलायंस के इस नए ऑफर का नाम जियोफोन मैच पास है. इस ऑफर के तहत यूजर्स के अपने दोस्तों को जियो फोन खरीदने के लिए इनवाइट करना होगा.
अपने सस्ते और फ्री ऑफर्स के लिए जाना जाने वाला रिलायंस जियो एकबार फिर अपने ग्राहकों के लिए फ्री डेटा पाने का मौका लेकर आया है. कंपनी के नए ऑफर में ग्राहकों को 112 जीबी डेटा बिलकुल फ्री मिलेगा जिसकी वैद्यता 56 दिन होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -