जिस व्हाट्सएप का आप दिन-रात इस्तेमाल करते हैं क्या उसके बारे में ये जानते हैं आप?
भारत मैसेजिंग ऐप व्हाट्सअप के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है क्योंकि दुनिया भर में इसके एक अरब यूजर हैं और इनमें से अकेले 16 करोड़ भारत में हैं. भारत में अमूमन हर किसी के मोबाइल फोन में व्हाट्सअप मिल जाएगा लेकिन क्या हर कोई अपने इस मैसेजिंग ऐप की खासियत का 100 फीसदी इस्तेमाल कर पा रहा है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसका जवाब नहीं में होगा क्योंकि 16 करोड़ में से एक या दो प्रतिशत लोग ही इसके सभी फीचर्स का पूरा इस्तेमाल कर रहे होंगे. हाल के दिनों में देखा गया है कि व्हाट्सअप का इस्तेमाल सामुदायिक और सामाजिक कल्याण में भी हो रहा है.
चेन्नई में बाढ़ के दौरान एक दूसरे को संदेश पहुंचाना हो या फिर महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सशक्तिकरण की पहल करना, व्हाट्सअप ने हर दिशा में लोगों की मदद की है.
यह इस ऐप के इस्तेमाल को सार्थक बनाता है लेकिन इसके सभी फीचर्स को जाने बिना इसका भरपूर तरीके से इस्तेमाल नहीं हो सकता.
भारत में यह सिर्फ एक मैजेजिंग ऐप नहीं बल्कि जिंदगी का अभिन्न अंग बन चुका है. यही कारण है कि बोल तथा सुन नहीं पाने वाले लोग व्हाट्सएप के जरिए इन दिनों पुलिस में शिकायत कर पा रहे हैं.
अब अगर लोग व्हाट्सअप के सभी फीचर्स को बखूबी जान लें और इनका इस्तेमाल करने लगें तो फिर यह ऐप देश में एक तरह की क्रांति ला देगा, इसमें कोई शक नहीं. अब इसके नए फीचर वीडियो कॉलिंग को ही लीजिए. हाल ही में इसकी शुरुआत हुई है और लोग बहुत थोड़ा डाटा खर्च करके अपने प्रिय जनों से रूबरू होकर बातचीत कर सकते हैं.
व्हाट्सअप अपने उपयोगर्ताओं के लिए नित नए प्रयोग कर रहा है और नित नए फीचर्स जोड़ रहा है. ये सभी फीचर्स लोगों की जिंदगी आसान बनाने और उन्हें एक दूसरे के करीब लाने के बेहतरीन साधन होते हैं लेकिन अहम बात यह है कि फीचर्स के 'एक्सप्लोर' नहीं कर पाने के कारण लोग इनकी विशेषताओं के अछूते रह जाते हैं.
ग्रुप चैट के दौरान अगर आप किसी को रेफर करना चाहते हैं तो फिर आपको के बाद पॉप अप से उस व्यक्ति का नाम जोड़ना होगा. जब आप किसी मैसेज में इस तरह से किसी व्यक्तिग का नाम लिखते हैं तो उसके पास स्वत: ही एक नोटीफिकेशन चला जाएगा.
जो लोग आईओएस 10 ऐप उपयोग करते हैं, उनके लिए भी व्हाट्सअप ने नए फीचर्स पेश किए हैं. ये लोग सीरी इंट्रीगेशन की मदद से व्हाट्सअप मैसेज भेज सकते हैं और कॉल कर सकते हैं. आप जैसे ही कमांड कहेंगे, सीरी पर व्हाट्सअप खुद ही खुल जाएगा और आपका काम कर देगा.
व्हाट्सअप ने आपके मोबाइल के कैमरों को जोड़कर भी एक बेहतरीन फीचर पेश किया है. आप तस्वीर या वीडियो लेने के बाद उस पर लिख सकते हैं या फिर अपने जज्बात बेहतर तरीके से जाहिर करने के लिए उन पर स्टीकर्स चिपका सकते हैं.
वीडियो कॉलिंग में भी कई फीचर्स हैं. वीडियो कॉलिंग के दौरान आप मल्टी टास्किंग कर सकते हैं और अपने चैट मैसेजेज को पढ़ सकते हैं. साथ ही आप लैंकस्कैप मोड पर वीडियो कॉलिंग का फुल स्क्रीन पर मजा ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -