जियो सिम मिलने के बाद कैसे करें एक्टिवेट, जानें पूरी अपडेट
7. इस तरह से आपका सिम एक्टिव हो जाएगा. अब कॉल करके या नेट का इस्तेमाल करके एक्टिवेशन चेक कर लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App6. 5 मिनट के अंदर आपके फोन पर नेट सेटिंग और भी कई सर्विस के मैसेज आ जाएंगे.
5. इसके बाद 1977 पर कॉल करें ध्यान रहे आपका डेटा ऑन होना चाहिए ये कॉल VoLTE होगी जिसमें कॉल इंटरनेट के जरिए जाएगी.
4. अब jio join App खोलें. परमिशन एक्सेप्ट करें और ये खुद ब खुद आपके सिम को वैरिफाई कर लेगा.
3. सिम लगाने के बाद 'Your Phone is Ready for Tele-Verification' मैसेज के आने का इंतजार करें. 2 घंटे से 48 घंटे के भीतर आपको ये मैसेज मिल जाएगा. बेहतर होगा कि पहले सिम स्लॉट में जियो सिम लगाएं .इस सिम का इंटरनेट ऑन करें.
2. इसके बाद jio join App डाउन लोड कर लें. अगर आप सभी जियो एप डाउनलोड कर लेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा.
1. इस बात का खास ख्याल रखें कि जिस डिवाइस में आपको जियो सिम यूज करनी है कोड भी उसी डिवाइस में जेनरेट करें. बार कोड खरीदने या IMEI नंबर से छेड़छाड़ करने से आपको नुकसान हो सकता है. बार कोड जेनरेट करके रिलायंस के स्टोर पर जाएं और सिम लें.
रिलायंस जियो की सिम पाने का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है. लोग जियो सिम खरीदने के लिए पिछले महीने से अब तक लंबी लाइनों में लग कर मेहनत कर रहे हैं. अगर आप उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिसे जियो सिम मिल गई है तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे एक्टिवेट होगी सिम और कैसे इसके वेलकम ऑफर का आप फायदा उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -