जानें iPhone 7 और 7 प्लस में क्या कुछ है खास, अक्टूबर में भारत में होगा लॉन्च
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस ने अपने होम बटन को एक नया लुक दिया है. इसे एक नया डिजाइन दिया गया है साथ ही इसे इस्तेमाल करने के लिए इसे क्लिक नहीं बल्कि जोर से प्रेस करना होगा यानि अब ये फोर्स सेंसिटिव होगा. ऐसे फीचर्स को इससे पहले मैकबुक प्रो में इस्तेमाल किया जा चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईफोन 7 और 7 प्लस में स्पीकर को और भी बेहतर बनाया गया है, जिसके लिए आईफोन 7 और 7 प्लस दोनों में ही दिए गए स्टीरियो स्पीकर को तकरीबन दो गुना पॉवरफुल किया गया है.
सबसे पहला बदलाव इनके कलर्स में देखा जा सकता है. आईफोन 7 और 7 प्लस अपने से पहले के आईफोन से अलग दो नए कलर वेरिएंट ब्लैक, जेट ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेंगे. ये जेट ब्लैक (यानी ग्लॉसी लुक में), मेन ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर के अलावा रोज गोल्ड, जैसे चार रंगों में मिलेगा. इस लॉन्च के साथ ही कंपनी का ये नया आईफोन अपने से पहले आ चुके मॉडल से तकरीबन 40 गुना तक ज्यादा तेज हो जाएगा. इस बार के लेटेस्ट आईफोन की खास बात ये है कि इसके स्टोरेज कैपसिटी दोगुनी हो गई है, शुरुआती मॉडल ही 32 जीबी स्टोरेज के साथ होंगे. आईफोन यूज़र को अब दोनों ही मॉडल में 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज फीचर्स मिलेंगे.
हालांकि, कंपनी ने इस मौके पर एयरपॉड्स भी लॉन्च किए हैं पर इसे आईफोन मॉडल के साथ नहीं दिया जाएगा. (Photo- Apple website)
शानदार फ्रंट कैमरे के अलावा 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे भी हैं जिनमें एक वाइड एंगल और दूसरा टेलीफोटो कैमरा है. इस इमेज प्रोसेसिंग से कैमरा बेहतर और ज्यादा तेजी से तस्वीरें ले सकने में कैपेबल होगा. ये कैमेरा दूसरों के मुकाबले 60 गुना तेज और 30 फीसद तक एनर्जी सेविंग होगा और आईफोन दोगुने ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है जिससे दस गुना तक सॉफ्टवेयर जूम पॉसिबल हो है.
नए आईफोन को देखकर लगता है कि ऐप्पल कंपनी ने अपने कैमरे पर भी खासी मेहनत की है. आईफोन 7 में अब ड्यूअल कैमरा अब ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर के साथ आएगा. जिसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर एफ/1.8 अपर्चर लेंस के साथ है. इसके साथ ही 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
नया आईफोन 7 और 7 प्लस 25 परसेंट तक ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले के साथ होगा.
ये दोनों ही आईफोन 7 और 7 प्लस डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस फ़ीचर से लैस पहले आईफोन होंगे. यानि इनपर धूल या पानी का कोई असर नहीं पड़ने वाला. हालांकि इससे पहले कई एंड्रॉयड फोन भी इस फीचर को इंक्लूड कर चुके हैं.
आईफोन ने अपनी बैटरी को भी ज्यादा बेहतर करने की कोशिश की है. आईफोन 7 और की बैटरी खुद से पहले आए आईफोन 6 s तकरीबन दो घंटे ज्यादा चलेगी ऐसे दावे किए जा रहे हैं. वहीं आईफोन 7 प्लस की बैटरी आईफोन 6 प्लस के मुकाबले एक घंटे ज्यादा एफिशिएंट होगी.
नए आईफोन मॉडल 25 फीसदी ब्राइट डिस्प्ले के साथ आएंगे. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में नए ए10 फ्यूज़न 64-बिट क्वाड कोर चिप का इस्तेमाल किया गया है.
तमाम कयासों के बीच कल आईफोन का 7 और 7 प्लस मॉडल लॉन्च हो गया. मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी ऐप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को सेन फ्रांसिस्को में अपने एक खास इवेंट में लॉन्च कर दिया. दोनों ही स्मार्टफोन के डिज़ाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसमें हम आपको बता रहे हैं उनमें से कुछ चुनिंदा खासियतें...
जैसे की कयास लगाए गए थे, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस से हेडफोन जैक को हटा लिया गया है. अब कोई भी आम ईयरफोन इनके साथ काम नहीं कर पाएंगे. ये जैक इससे पहले के आईफोन मॉडलों में मौजूद होता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -