अगर चोरी हो गया है आपका स्मार्टफोन, तो ये है उसे वापस पाने का तरीका
आज की दुनिया में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. बहुत सारे काम हैं जिनके लिए हम पूरी तरह से स्मार्टफोन पर निर्भर हो गए हैं. ऐसे में अगर हमारा स्मार्टफोन चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है तो वह हमारे लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होता. खैर आज हम आपको इस मुसीबत से निजात पाने का तरीका बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन चोरी हो जाता है या खो जाता है तो सबसे पहले आपको फाइंड माई डिवाइस वेबसाइट पर जाना हो. इस वेबसाइट पर जाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में https://www.google.com/android/find ओपन करना होगा.
इसके अलावा नीचे दिए गए Erase Device के विकल्प से आप अपने स्मार्टफोन का सारा डेटा भी डिलिट कर सकते हैं.
लेकिन अगर आपको इस स्मार्टफोन की लोकेशन मिल जाती है तो फिर आप पासवर्ड के जरिए इसे लॉक भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको लेफ्ट साइट में मौजूद विकल्प सिक्योर डिवाइस पर क्लिक करना होगा. वहां क्लिक करने के बाद आप जैसे ही पासवर्ड डालेंगे आपका स्मार्टफोन लॉक हो जाएगा.
जैसे ही आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रैक होगी आपको यह मालूम चल जाएगा कि आपका स्मार्टफोन कहा पर है. हालांकि अगर उस स्मार्टफोन में डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है कि उसे तलाश करने में मुश्किल हो सकती है.
ये वेबसाइट ओपन होने के बाद आपने जिस Gmail आईडी का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में किया था उसे यहां Sign In करें. साइन इन करने के बाद लेफ्ट साइड में आपके स्मार्टफोन का नाम दिखाई देने लगेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपके स्मार्टफोन की लोकेशन की तलाश होना शुरू हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -