Micro ATM: सरकार की नई पहल अब आपके घर आएंगे रुपये!
सबके अंगूठे का निशान अलग होता है इसलिए दूसरे को अंगूठे से डरने की कोई जरूरत नहीं है.ऐसे कोई भी धोखे से आपके खाते से आपके पैसे नहीं निकाल सकता है.बैंक मित्र पैसे निकालने के बाद आपको रसीद भी देगा. आपके पास बुक में लिख भी देगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबके अंगूठे का निशान अलग होता है इसलिए दूसरे को अंगूठे से डरने की कोई जरूरत नहीं है.ऐसे कोई भी धोखे से आपके खाते से आपके पैसे नहीं निकाल सकता है.बैंक मित्र पैसे निकालने के बाद आपको रसीद भी देगा. आपके पास बुक में लिख भी देगा.
ये माइक्रो एटीएम खुद आपके घर तक चलकर आएगा जिसे बैंक मित्र आप तक लेकर आएंगे.इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.सबसे पहले डेबिट कार्ड को स्वैप करना है और अपना अंगूठा लगाना है.उसके बाद चार अंको का पिन दबाना है.जितनी राशि आपको निकालनी है आप निकाल सकते हैं.
सरकार ने गांवों में लोगो की समस्या की दूर करने के लिए ये उपाय निकाला है. आपको बताते हैं कि कैसे छोटी सी दिखने वाली ये मशीन आपको घर बैठे ही नए-नए नोट दे जाएगी और एटीएम की दर्द वाली लाइन से आपको निजात दिलाएगी.
माइक्रो एटीएम को पूरे देश में भेजा जाएगा. और ये एटीएम आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड आपको कैश देंगे. ये माइक्रो एटीएम सामान्य एटीएम की तरह ही काम करेंगे और इनसे उतने ही पैसे निकाले जा सकेंगे जितने सामान्य एटीएम से निकाले जाते हैं.’
आर्थिक मामले के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है, ‘हमने ये तय किया है कि बड़ी संख्या में माइक्रो एटीएम लगाए जाएँगे.
जानें क्या है माइक्रो ATM- नोट संकट को ये छोटी सी मशीन खत्म कर देगी. ऐसा हम नहीं कर रहे है बल्कि सरकार कह रही है.
नोटबंदी के बाद पूरा देश बैंक और एटीएम के बाद पैसों के लिए लाइन में खड़ा है. इस माहौल में सरकार ने राहत की खबर देते हुए बताया है कि जल्द ही माइक्रो एटीएम खुद आपके घर पहुंचेगा और लाइन से आपको मुक्ति मिल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -