हाल ही में WhatsApp डाउनलोड या अपडेट किया है तो जरुर पढ़ ले ये खबर
इसे ध्यान से देखने पर इसके फेक होन का पता चलता है. इसके नाम में एक जगह में एक स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया गया था. इस अंतर को पकड़ना भी आसान नहीं था जिसकी वजह से लाखों लोगों ने इस एप को डाउनलोड कर लिया. इसमें PEGI 3 लिखा है जिससे पता चलता है कि ये एप फेक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सएप है और आपने उसे हाल ही में अपडेट किया है या पहली बार डाउनलोड किया है तो ये जांच लें कि ये व्हाट्सएप ही है या आप फेक एप का शिकार हो गए हैं.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप का फेक वर्जन तेजी से पॉपुलर हो रहा है और इस फेक वर्जन को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
ये ओरिजनल व्हाट्सएप से काफी मिलता जुलता है. इस एप को प्ले स्टोर पर 'अपडेट व्हाट्सएप मैसेंजर' नाम दिया गया है. इस फेक एप को पहचानना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि इसमें डेवलपर कंपनी का नाम व्हाट्सएप इंक दिया गया है. जो व्हाट्सएप की ओरिजनल कंपनी है. ऐसे में कोई भी यूजर धोखा खा सकता है.
हालांकि अब इस एप को प्ले स्टोर से हटा लिया गया है.
इसके बाद प्ले स्टोर से ऑफिशियल वर्ज डाउनलोड करें. ये फेक एप आपके फोन में मैलवेयर ला सकती है ऐसे में आप एंटीवायरस क्लीनअप का सहारा लें और डिवाइस को क्लीन करें.
इसके बाद एप्स सेक्शन में जाइए और व्हाट्सएप पर क्लिक करिए. इसके बाद आप प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे. जहां इस एप की डिटेल में आपको PEGI 3 रेटिंग नजर आएगी. ऐसा होने पर इसे तुरंत डिलीट करिए.
अगर आपको लगता है कि आपने अपने फोन में ये एप डाउनलोड कर लिया है तो इसके लिए अपने एंड्रॉयड डिवाइस की सेटिंग में जाइए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -