Moto G5 प्लस की कीमत में बड़ी कटौती, जानें नई कितनी हुई?
मोटो G5S प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. रैम के आधार पर इसके दो वैरिएंट 3GB RAM+32GB और 4GBRAM+64GB लॉन्च किए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है जिसे अब घटाकर 14,999 रुपये कर दी गई है. इस तरह अब इस स्मार्टफोन की कीमत में कुल 2000 रुपये कम हो गई है.
लेनवो बेस्ड कंपनी मोटोरोला ने भारत में नए स्मार्टफोन मोटो G5S प्लस के लॉन्च के साथ ही अपने स्मार्टफोन मोटो G5 प्लस की कीमत मे कटौती की है. अब ये स्मार्टफोन नई कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है.
मोटो G5S प्लस में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई फाई , ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे विकल्प दिए गए हैं.पजोने की बैटरी 3000mAh की है जो टर्बो चार्जर के साथ आती है, जिससे केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घण्टे तक ये डिवाइस चल सकता है.
इस कटौती के पीछे की खास वजह ये है कि कंपनी ने नए लॉन्च स्मार्टफोन मोटो G5S प्लस की कीमत 15,999 रुपये रखी है. ऐसे में पिछले स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने कटौती करने का फैसला लिया.
इसका कैमरा काफी जबरदस्त दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं 8 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो फ्लैश के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जो टर्बो चार्जर के साथ आता है केवल 15 मिनट की चार्जिंग से 6 घण्टे तक चलेगी.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 दिया गया है. साथ ही इसमें एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -