Tech This Week: नोकिया की वापसी समेत और कौन से शानदार डिवाइस हुए इस हफ्ते लॉन्च!
इस हफ्ते लंबे वक्त के बाद नोकिया ने मोबाइल मार्केट में वापसी की. मोटोरोला ने भी अपना पहला मैटल बॉडी वाला मोटो M स्मार्टफोन बाजार में उतारा. इसके अलावा कई शानदार डिवाइस इसी हफ्ते लॉन्च हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHMD ग्लोबल ने फिनलैंड की कंपनी नोकिया के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए हाथ मिलाया है. मंगलवार को कंपनी ने नोकिया ब्रांड के दो हैंडसेट का ऐलान किया. ये दोनों हैंडसेट बेसिक फीचर के साथ आते हैं. इनकी कीमत 1800 रुपये है. चूंकि ये फीचर फोन हैं इसलिए इनमें इंटरनेट एक्सेसिबिलिटी नहीं होगी.
लेनोवो ने इस हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्ट टू-इन-वन लैपटॉप योगा बुक लॉन्च किया. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे पतला टू-इन-वन लैपटॉप है. इस योगा बुक की कीमत 49,990 जो फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये लैपटॉप अपने आप में पहला डिवाइस है जो हालो (halo) की-बोर्ड और पेन स्टायलस के साथ आता है. इसका हालो की बोर्ड इसे बाजार में मौजूद सभी लैपटॉप और नोटबुक से अलग बनाता है.
ZTE की सब्सि़डियरी कंपनी नूबिया ने N1 को 11,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया. स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद 5000mAh की दमदार बैटरी है.
चाइनीज टेलीकॉम कंपनी ZTE की सब्सि़डियरी कंपनी नूबिया ने इस हफ्ते भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Z11 की कीमत 29,999 रुपए है और N1 की कीमत 11,999 रुपए है. नूबिया Z11 में 5.5 इंच का फुल एचडी 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 6GB रैम दी गई है. Z11 में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया गया है.
मोटो M मोटोरोला का पहला पूरी तरह से मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है. भारत में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है, जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 रुपए में मिलेगा. मोटो M में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है जिसका रिजॉल्शयून 1080×1920 पिक्सल है. इसमें 2.5D की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई की है.
लेनोवो ने भारत में अपना नया डिवाइस K6 नोट लॉन्च किया. ये बजट स्मार्टफोन 13,999 रुपये में उपलब्ध है. लेनोवो K6 नोट बाजार में दो वैरिएंट 3GB RAM + 32GB मैमरी और 4GB RAM + 64GB मैमोरी में उपलब्ध है. ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो 4000mAh की जबरदस्त बैटरी के साथ आता है. K6 नोट में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. मेटल बॉडी डिजाइन वाला ये स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
वीडियोकॉन ने 8,499 रुपए की कीमत में 5 इंच का एचडी 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया है. स्मार्टफोन में 1.3 गीगागहर्ट्ज का मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. Ultra 30 स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्मार्टफोन की कीमत 8,590 रुपए है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी 4000mAh की बैटरी है. कंपनी ने स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी दिया है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -