नोट बंदी के इस आलम में 'सोनम गुप्ता की बेवफाई' हो रही है वायरल!
'सोनम गुप्ता की बेवफाई' पर सोशल मीडिया की क्रिएटिविटी से जुड़ी कई फनी तस्वीर हम आपके लिए लाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार इन खिलाड़ियों के निशाने पर 'सोनम गुप्ता की बेवफाई'.
दरअसल, ये टॉपिक तब गर्म हुआ जब नोटबंदी के बाद 2000 का नया नोट आया और सोशल मीडिया के एक यूजर ने इस 2000 रुपये के नए नोट पर लिख दिया 'सोनम गुप्ता बेवफा है'...
बस क्या था.. चंद मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर 10 और 100 के उन पुराने नोटों की झड़ी लग गई... जिसपर लिखा था 'सोनम गुप्ता बेवफा है'.
नोट बंदी के बाद देश लाइन में खड़ा है. आम जनता पैसे के लिए बैंक और एटीएम के चक्कर लगा रही है. लेकिन कैश की इस किल्लत ने सोशल मीडिया के हुनरमंदों को नया हॉट टॉपिक दे दिया है.
ये जवाब भी कम कातिल नहीं था. जवाब में लिखा था कि 'मैं बेवफा नहीं हूं मेरी कुछ मजबूरियां थीं'. इसके अलावा 100 रुपये के नोट पर एक और जवाब आया 'हां हूं मैं बेवफा..... सोनम गुप्ता'.
देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. इस तरह की तस्वीरों के साथ लोगों ने खूब जोक्स शेयर किए. इसके बाद हद तो तब हो गई जब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें उन नोटों के साथ आईं जिनमें सोनम गुप्ता का जवाब था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -