Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OnePlus 6T McLaren एडिशन है पहला 10GB रैम वाला फोन, जानिए 10 खास बातें
फोन मुफ्त कार्बन फाइबर डिजाइन आधारित हार्ड केस के साथ आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोन को आप 13 दिंसबर से वनप्लस के एक्पीरियंस स्टोर दिल्ली में देख सकते हैं तो वहीं 15 दिसंबर से इसे खरीद सकते हैं.
फोन क्सटमाइज्ड UI और डार्क मोड फीचर के साथ आता है.
फोन में गेम के लिए गेम बूस्ट फीचर दिया गया है जिससे गेम ज्यादा तेजी से लोड होता है.
मैकलेरन एडिशन फोन सिर्फ 256 जीबी स्टोरेज में ही उपलब्ध है.
फोन में न्या वार्प चार्ज 30 टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है
हालांकि 10 जीबी रैम से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि परफॉर्मेंस तकरीबन वनप्लस 6T के वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी की तरह ही है. लेकिन एप लोडिंग में फोन काफी तेज है.
फोन स्नैपड्रैगन 845, 10 जीबी रैम पर काम करता है.
फोन मैकलेरन कलर के साथ आता है. वहीं बैक में ग्लास दिया गया है जो मैकलेरन के कार्बन फाइबर टेक्नॉलजी की तरह ही है. डिवाइस वनप्लस 6T की तरह ही लगता है बस ब्रैंडिंग मैकलेरन की है.
वनप्लस की तरफ से ये अभी तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है जो 50,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा.
OnePlus पहली कंपनी बन गई है जिसने भारत में 10 जीबी रैम वाला फोन लॉन्च किया है. फोन का नाम वनप्लस 6T मैकलेरन एडिशन है. कंपनी ने मैकलेरन रेसिंग लिमिटेड से साझेदारी कर इस फोन को लॉन्च किया है. फोन एमेजन. इन पर सेल के लिए उपलब्ध होगा तो वहीं 15 दिसंबर से यूजर्स इसे वनप्लस स्टोर से खरीद सकते हैं. तो चलिए भारत में पहली बार लॉन्च हुए 10 जीबी रैम वाले फोन के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -