PRICE CUT: नए आईफोन लॉन्च के बाद भारत में आईफोन 7 सहित पुराने मॉडल्स की कीमत में बड़ी कटौती!
आईफोन 6S: अब आईफोन 6S के 32 जीबी मॉडल की कीमत 40,000 रुपये और 6S प्लस के 32 जीबी मॉडल की कीमत 49,000 रुपये होगी. वहीं आईफोन 6S के 128 जीबी मॉडल 49,000 रुपये और 6S प्लस के 128 जीबी मॉडल की कीमत 58,000 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईफोन 7 और 7 प्लसः अब आईफोन 7 प्लस का 256 जीबी मॉडल कंपनी ने भारत में बंद कर दिया है. आईफोन 7 के 32 जीबी मॉडल की कीमत 49,000 रुपये और 7 प्लस के 32 जीबी मॉडल की कीमत 59,000 रुपये होगी. वहीं आईफोन 7 के 128 जीबी मॉडल 58,000 रुपये और 7 प्लस के 128 जीबी मॉडल की कीमत 68,000 रुपये है.
आईफोन X: इसके सबसे हाईएंड वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है. भारत में इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपये तक होगी. वहीं इसकी कीमत 89,000 रुपये से शुरु होगी. ये तीन नवंबर से उपलब्ध होगा.
आईफोन SE: आईफोन SE के 32 जीबी मॉडल की कीमत 26,000 रुपये वहीं इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 35,000 रुपये है.
आईफोन 8 औऱ 8 प्लसः 29 सितंबर को ये भारत में आएगा. आईफोन के 64 जीबी मॉडल की भारत में कीमत 64,000 रुपये होगी वहीं इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 77,000 होगी. इस बार कंपनी ने बेस मॉडल 64 जीबी रखा है. यानी की शुरु आती कीमत 64,000 रुपये होगी.
मंगलवार रात आईफोन X,आईफोन 8 औऱ 8 प्लस लॉन्च हआ. भारत में आईफोन 8 औऱ आईफोन 8 प्लस 29 सितंबर को आएगा. वहीं आईफोन X तीन नवंबर को भारत सहित सभी ग्लोबल बाजार में उपलब्ध होगा. इस बीच भारत में एपल के पुराने मॉडल्स आईफोन 7 सीरीज की कीमत में 7,200 रुपये तक की कटौती हो गई है.
पुराने आईफोन में अब भारत में आईफोन 7 सीरीज, आईफोन 6S और आईफोन SE ही बाजार में उपलब्ध होगा. हम आपको बता रहे हैं कि नए आइफोन के लॉन्च के बाद पुराने आईफोन मॉडल की क्या कीमत है? कंपनी की वेबसाइट पर इन्हें नए दाम के साथ लिस्ट किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -