IN PICS: क्यों लेना और क्यों नहीं लेना चाहिए iPhone7 और 7 प्लस
नए आईफोन में लेटेस्ट 64 बिट ए-10 फ्यूजन चिप का इस्तेमाल किया गया है जो इसे पहले के मुकाबले 50% फास्ट बनाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप फिल्में देखने और गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको यह फोन जरूर पसंद आने वाला है, फोन में लगे स्टीरियो स्पीकर्स एक अलग ही अहसास कराते हैं.
आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले आपके लिए ये चंद बातें जानना जरूरी है. पिछले आईफोन्स के मुकाबले ये फोन बेहतर कैमरे, फास्ट प्रोसेसर और लॉग बैटरी लाइफ से लैस हैं.
स्मार्टफोन एक्सपर्ट्स ने दोनों ही फोन के लिए मिले-जुले रिव्यू दिए हैं. लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि ये फोन्स क्यों लेना चाहिए और क्यों नहीं लेना चाहिए. बारी-बारी से जानिए-
पहले, आगे की सलाइड्स में जानें क्यों ये फोन नहीं खरीदना चाहिए.
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में रेटिना एचडी डिस्पले का इस्तेमाल किया गया है जो कि आईफोन 6एस और 6एस प्लस में भी है. हालांकि, कम्पनी का दावा है कि नए फोन्स का कलर एक्सपीरिएंस पहले के मुकाबले बेहतर है.
आईफोन 7 के रैम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह आईफोन 6एस की तरह ही 2जीबी रैम पर चलेगा. हालांकि 7 प्लस में पहले के मुकाबले 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है.
अब आगे की सलाइड्स में जानें कि क्यों ये फोन खरीदना चाहिए
लुक्स और डिजाइन के मामले में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, ये दो साल पहले आए आईफोन 6 और 6 प्लस जैसे ही दिखते हैं. दोनों ही फोन्स में कुछ ही बदलाव किए गए हैं जैसे स्टीरियो स्पीकर, 7 प्लस में डुअल रियर कैमरा.
कम्पनी का दावा है कि आईफोन के नए मॉडल्स में अभी तक की सबसे अच्छी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि आईफोन 6एस और 6एस प्लस के मुकाबले ये करीब 1-2 घंटे ज्यादा ही चलते हैं.
एपल ने नए आईफोन्स में से 3.5 एमएम जैक हटा दिया है और उसकी जगह वायरलेस इयरपॉड्स का इस्तेमाल किया है जो दिखने में तो खुबसूरत हैं लेकिन इनके खोने के चांसेज ज्यादा हैं.
आईफोन का होम बटन इसकी खास पहचान है लेकिन पहली बार एपल ने इसमें बदलाव किया है. टैप्टिक इंजन से लैस यह होम बटन ‘फोर्स टच सेंसिटिव’ होगा जो बिल्कुल 3-D टच की तरह रिस्पांस करेगा.
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की तरह ही नए आईफोन्स में भी 12 मेगापिक्सल कैमरे का इस्तेमाल किया गया है लेकिन पहले के मुकाबले इनकी क्वालिटी में थोड़ी इम्प्रूवमेंट जरूर की गई है. दोनों ही फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन का इस्तेमाल किया गया है वहीं आईफोन 7 प्लस में दो रियर कैमरे हैं. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट एचडी कैमरा भी है.
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में इंटर्नल मेमोरी को पहले के मुकाबले दोगुना कर दिया है. दोनों ही फोन 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के वैरिएंट में अवेलेबल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -