Jio के इन बूस्टर प्लान की मदद से 1GB डेटा लिमिट के बाद भी पाएं सुपर फास्ट इंटरनेट
301 रु. बूस्टर पैकः इसमें 10 जीबी डेटा मिलेगा. 10 जीबी बूस्टर प्लान की अधिकतम लिमिट है. इससे ज्यादा डेटा बूस्टर प्लान अभी कंपनी के प्लान लिस्ट में उपलब्ध है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App201 रु. बूस्टर पैकः इस पैक में 5 जीबी 4G डेटा मिलेगा.
91 रु. बूस्टर पैकः इस एड-ऑन पैक में 2 जीबी 4G डेटा मिलेगा.
51 रु. बूस्टर पैकः इस बूस्टर प्लान में 1 जीबी 4G मिलेगा.
11 रु. बूस्टर पैकः इसमें आपको 100 एमबी 4G डेटा मिलेगा.
कैसे पाएं बूस्टर प्लानः इस बूस्टर प्लान को पाने के लिए सबसे पहले MyJio एप में जाएं, इसके बाद रिचार्ज सेक्शन में जाएं. यहां आपको एड-ऑन बूस्टर पैक नजर आएंगे. इनमें से अपनी जरुरत से प्लान चुन सकते है.
इस प्लान पर क्लिक करके आप पेमेंट पेज पर जा सकते हैं. यहां आप, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पेटीएम वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं. रिचार्ज पूरा होते ही ये बूस्टर पैक एक्टिवेट हो जाएंगे.
ये प्लान 1 जीबी की डेली लिमिट के साथ आते हैं और ये एक जीबी का डेटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 128kbps या उससे कम हो जाती है. लेकिन कई बाक ऐसा होता है कि डेटा लिमिट के बाद भी यूजर के एडिशनल डेटा की जरुरत पड़ती है.
जियो ने अपने यूजर्स की इस खास जरुरत को ध्यान में रखते हुए बूस्टर पैक उतारा है. इस पैक को लेकर आप अपने साधारण प्लान की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रिलायंस जियो अपने यूजर्स को टैरिफ प्लान की अच्छी-खासी रेंज मुहैया कराता है. कंपनी के पास 19 रुपये से लेकर 9999 रुपये तक के टैरिफ प्लान हैं. ये प्लान हर तरह के कस्टमर की जरुरतों को ध्यान में रख कर लाया गया है. लेकिन इन सभी में कंपनी के दो टैरिफ प्लान 309 और 399 रुपये वाले सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -