Reliance Jio Diwali Dhamaka: 100 प्रतिशत कैशबैक के साथ मुफ्त में JioFi और दूसरी चीजें
LG स्मार्ट टीवी के साथ जियोफाई, 2000 रुपये के डेटा बेनिफिट्स और जियो प्राइम मेंबरशिप मुफ्त
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलैपटॉप के साथ जियोफाई बेनिफिट्स वो भी 3000 रुपये: नए लैपटॉप पर यूजर्स को 3000 रुपये का फायदा मिलेगा जिसमें अनलिमिटेड डेटा, वॉयस, 386 जीबी डेटा और जियोप्राइम की मेंबरशिप शामिल है.
जियोफोन 2 पर 200 रुपये का डिस्काउंट: पेटीएम की मदद से पेमेंट करने पर 200 रुपये का कैशबैक
यूजर्स इस दौरान जियो का फेस्टिव गिफ्ट कार्ड भी खरीद सकते हैं जिसमें 6 महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस और डेटा की सुविधा मिलेगी.
यूजर्स को इस दौरान 300 रुपये का कैशैबक पेटीएम, फोनपे, एमेजन पे और मोबीक्विक के वॉलेट में मिलेगा. ऑफर 398 रुपये के रिचार्ज पर वैध है.
4जी फोन खरीदने पर 2200 रुपये का कैशबैक: ये ऑफर 198 और 299 रुपये का के रिचार्ज पर लागू होगा.
रिलायंस डिजिटल कूपन की मदद से 100 प्रतिशत का कैशबैक: ये ऑफर सिर्फ प्रीपेड प्लान पर ही वैध है जहां ये 149 रुपये या उससे ऊपर के प्लान पर लागू होगा.
1699 रुपये का अनलिमिटेड प्लान जहां यूजर्स को547 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है.
रिलायंस जियो ने स्पेशल दिवाली ऑफर को लॉन्च कर दिया है जिसे रिलायंस जियो दिवाली धमाका ऑफर के नाम से जाना जा रहा है. इस दौरान कंपनी कई सारे ऑफर्स दे रही है. जिसे 100 प्रतिशत कैशबैक, जियोफाई और दूसरी चीजें शामिल हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि यूजर्स को इस दौरान क्या क्या मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -