Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रिलायंस जियो जल्द लॉन्च करने जा रहा है फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान, ये 9 चीजें हो सकती हैं खास
डिजिटल होम प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को एक ही जगह एयरेटल पोस्टपेड मोबाइल, टीवी कनेक्शन और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयरटेल ने अपने प्लान और ऑफर की मदद से अभी तक 2.5 मिलियन यूजर्स को रोकने में कामयाब रहा है. कंपनी ने हाल ही में उन यूजर्स को 15 और 20 प्रतिशत की छूट देने की बात कही है जो 6 महीने या एक साल का ब्रॉडबैंड प्लान लेते हैं. बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps तक की स्पीड मिल सकती है.
मोबाइल की दुनिया में धमाका करने के बाद रिलायंस जियो ने अब ब्रॉडबैंड मार्केट में अपनी छाप छोड़ने का प्लान बना लिया है. एक तरफ जहां भारती एयरटेल रिलायंस जियो से बेहतर प्लान्स देने के लिए ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं ये 9 चीजें जो रिलायंस जियो अपने FTTH प्लान में शामिल करेगा तो वहीं एयरटेल ने भी इस ब्रॉडबैंड प्लान को पछाड़ने के लिए अपनी कमर कस ली है.
एयरटेल अपने होम ब्रॉडबैड यूजर्स को टेलीकॉम ऑफर्स पर भी छूट देगा जो एयरटेल के एक होम प्लेटफॉर्म पर होगा. रिपोर्ट के अनुसार इसे जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाएगा.
जियो के प्लान को देखते हुए एयरटेल ने अपने कई प्लान में बदलाव किए. जिसकी वजह से एयरटेल की रेवेन्यू 11 प्रतिशत यानी की 604.2 करोड़ मार्च के अंत तक पहुंच गई.
प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वीडियो और इंटरनेट वॉयस कॉल की सुविधा दी जाएगी. प्लान की कीमत महीने में 1000 से 1500 रुपये तक हो सकती है.
रिलायंस जियो पहले से ही कई शहरों में पायलट पर काम कर रहा है जो कई ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रहा है. ये प्लान भी ठीक कंपनी के मोबाइल प्लान की तरह ही है.
रिलायंस जियो ने इस बात का ऐलान किया है कि वो अपने यूजर्स को बेहतरीन कॉम्बो ऑफर देगा तो वहीं ब्रॉडबैंड की स्पीड 100Mbps होने की उम्मीद है. जिसमें यूजर्स को फ्री डेटा भी दिया जाएगा.
ब्रॉडबैंड डेवलपेंट से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने कहा कि 5 जुलाई को होने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीड की पेरेंट मीटिंग में इस बात का खुलासा किया जा सकता है.
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल में टक्कर होने की उम्मीद है. क्योंकि एक तरफ जियो जहां यूजर को अल्ट्रा फास्ट स्पीड देने की सोच रहा है तो वहीं एयरटेल जियो को टक्कर देने के लिए हर मुमकिन कोशिस कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -