हिंदी न्यूज़Gadgetsजियोफोन को लेकर बड़ा अपडेट, डिलीवरी की तारीख हुई 25 सितंबर!
जियोफोन को लेकर बड़ा अपडेट, डिलीवरी की तारीख हुई 25 सितंबर!
By : ABP News Bureau | Updated at : 01 Sep 2017 03:18 PM (IST)
1/10
जियोफोन खरीदने की चाहत रखने वालों को काफी परेशानियां हो रही हैं. इस फोन की बुकिंग भी रोक दी गई है. ऐसा कस्टमर्स की ओर से मिलने वाली जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण किया गया है. इस बीच जिन लोगों ने जियो फोन की बुकिंग कर ली है उनके लिए जरुर खबर है.
2/10
जियोफोन की शिपिंग जो सितंबर महीने के पहले हफ्ते में शुरु होने वाली थी अब खबर है कि इस फोन की शिपिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब जियोफोन की शिपिंग 25 सितंबर से शुरु होगी.
3/10
4/10
5/10
ये तारीख आगे बढ़ाने के पीछे खास वजह है इस फोन की उम्मीद से कई ज्यादा मांग. इस जियोफोन को उम्मीद से कई ज्यादा बुकिंग मिली है.
6/10
जो लोग जियो को फोन खरीदना चाहते हैं और बुकिंग कर पाने में नाकाम रहे हैं तो उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए अब भी मौका बचा है. हां! उन्हें जरा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. फोन की कीमत कि बात करें तो शुरुआती फीस यानि कि प्री-बुकिंग चार्जेज केवल 500 रुपये हैं. हांलाकि फोन की डिलीवरी के वक़्त सिक्योरिटी के तौर पर 1000 रुपये और देने पड़ेंगे,
7/10
भारी संख्या में हुई प्री-बुकिंग्स के बाद कंपनी ने फिलहाल फोन की बुकिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया है. वेबसाइट के मुताबिक जियो फोन की प्री-बुकिंग को लेकर जल्द ही जानाकारी साझा की जाएगी.
8/10
24 अगस्त को रिलायंय ने जियोफोन की प्री-बुकिंग शुरु की थी. ये बुकिंग शुरु होते ही रिलायंस जियो की वेबसाइट पर लोगों की बाढ़ आ गई. वेबसाइट और एप्लिकेशन पर इतनी बड़ी संख्या में लोग आ गए कि कंपनी के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो गया, जिससे वेबसाइट कई बार क्रैश भी हुई.
9/10
जब ये फोन कंपनी के आउटलेट तक पहुंचेंगे तो बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को एक मैसेज मिलेगा. जिसमें ग्राहक को नजदीकी जियो स्टोर से फोन कलेक्ट करने की जानकारी दी जाएगी. ये डिवाइस कस्टमर अपने नजदीकी स्टोर से ले सकता है.
10/10
खबरों की मानें तो जियोफोन दिल्ली-एनसीआर के स्टोर तक 24 सितंबर को पहुंच सकते हैं और 25 सितंबर तक इसकी शिपिंग शुरु हो जाएगी.