हिंदी न्यूज़Gadgetsप्रीपेड के बाद अब जियो का पोस्टपेड धमाका, इतनी सस्ती दरों पर मिलेगी इंटरनेशनल कॉल
प्रीपेड के बाद अब जियो का पोस्टपेड धमाका, इतनी सस्ती दरों पर मिलेगी इंटरनेशनल कॉल
By : ABP News Bureau | Updated at : 10 May 2018 08:39 PM (IST)
1/6
आप अपने मौजूदा नंबर पर ही जियो पोस्टपेड को एंजॉए करना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस के जरिए पोर्ट करना होगा और फिर आप जियो पोस्ट पेड का मजा ले पाएंगे.
2/6
अनलिमिटेड प्लान-ग्राहकों के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है. ऑटो पे-इसके तहत बिल का ऑटो पे का ऑप्शन मिलेगा और जीरो क्लिक पेमेंट सर्विस मिलेगी.
3/6
इसके लिए ग्रहांकों को 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान लेना होगा. कंपनी के इस प्लान में 25 जीबी डेटा के साथ वॉइस कॉल फ्री होंगी और अनमिमिटेड एसएमएस भी प्लान में शामिल है.
4/6
रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए पोस्टपेड सर्विस भी लेकर आया है. जियो के 'जीरो टच' पोस्टपेड प्लान में न केवल फ्री वॉइस कॉल्स और एनलिमिटेड एसएमएस मिल रहा है.
5/6
बात करें जियो के बेस्ट प्लान की तो बात दें कि 199 रुपये में अननिमिटेड इंडिया प्लान, इंटरनेशनल कॉलिंग 50 पैसे प्रति मिनट पर और इंटरनेशनल रोमिंग 2 रुपये से शुरू होगी.
6/6
खास बात ये है कि ग्राहकों को इंटरनेशनल कॉल्स बिना किसी सिक्योरिटी के सिर्फ 50 पैसे प्रति मिनट कि दर से कर पाएंगे. जियो पोस्टपेड की सर्विसेज ग्राहकों को 15 मई 2018 से मिलना शुरू हो जाएंगी.