आज शाम 5.30 बजे से शुरु हो रही है JioPhone की बुकिंग, जानें किन-किन बातों का रखें ख्याल
रिलायंस जियो के जियोफोन की प्री बुकिंग आज शाम 5.30 बजे शुरु होगी. ये फोन सितंबर महीने के अंत में स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. इसे बुक करने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा और किन-किन बातों का ख्याल रखना होगा हम आपको बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजियो फोन पर मैसेजिंग और एंटरटेनमेंट, आदि के लिए जियो सूट्स की कई एपस के साथ प्री-लोडेड होगा. इस पर खासतौर से जियो टीवी, प्रमुख हैं जिसमें 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स, के साथ-साथ जियो मैजिक और जियो सिनेमा भी पेश करता है, जो कई क्षेत्रीय भाषाओं में यूजर को एंटरटेन करेगा.
कंपनी के खास टैरिफः जियो फोन पर वॉयस टू वॉयस सर्विस हमेशा फ्री होगी और जियो फोन अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस देगा. 153 रुपए प्रति महीने की दर पर फ्री वॉयस और अनलिमिटेड डेटा देगा. इसके अलावा जियो फोन दो सैशे प्लान भी लेकर आ रहा है. 53 रुपए का एक वीकली प्लान और 23 रुपए में दो दिनों का प्लान.
ऑनलाइन प्री-बुकिंग MY JIO एप और कंपनी की वेबसाइट jio.com पर जाकर कर सकते हैं.
कैसे करें बुकः अगर आप जियो फोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों के जरिए फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. ऑफलाइन मॉड में रिलायंस डिजिटल स्टोर्स नेटवर्क सहित जियो रिटेलर और मल्टीब्रांड डिवाइस रिटेलर्स के जरिए फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं.
खास बात ये है कि एक जियो फोन यूजर 36 महीने के लिए जियोफोन का उपयोग कर सकता है और इस्तेमाल किया गया जियो फोन वापस कर अपने 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोजिट वापस पा सकता है.
500 में होगी प्री-बुकिंगः फोन को प्री-बुकिंग कॉस्ट के साथ बुक किया जाएगा. जो कि सिर्फ 500 रुपए है. इसके अलावा सिक्योरिटी डिपोजिट के नाम पर आपको स्मार्टफोन की डिलीवरी के समय 1000 रुपये देने होंगे.
जियो फोन को ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा. ये उन लोगों को मिलेगा जो कि 24 अगस्त, 2017 को शुरू होने वाले प्री-बुक में बुकिंग करवाएंगे. ऐसे में अगर आप ये फोन खरीदना चाहते हैं तो आज शाम जल्द ही इसकी बुकिंग करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -