Reliance JioPhone: जानें बस एक मैसेज से कैसे करें जियो फोन के लिए रजिस्ट्रेशन?
जो अभी जियोफोन के लिए प्री बुकिंग करेंगे उम्मीद है कि सितंबर के पहले हफ्ते में उन्हें उनका जियोफोन मिल जाएगा. हालांकि इस फोन की कितनी यनिट की बुकिंग होगी इसके मुताबिक इसकी उपलब्धता में बदलाव भी संभव है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये कॉपी आपको अपने करीबी ऑथराइज्ड रिटेलर या जियो आउटलेट पर देनी होगी. एक खास बात ये है कि एक आधार नंबर पर एक ही जियो फोन बुक किया जा सकता है.
इसे बुक करने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे. जियो फोन की बुकिंग लिए यूजर को आधार की एक कॉपी देनी होगी.
इसे बुक करने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे. जियो फोन की बुकिंग लिए यूजर को आधार की एक कॉपी देनी होगी.
अगर कस्टमर जियोफोन खरीदने में रुचि लेता है तो कंपनी उसे एक ऐसे नजदीकी जियो स्टोर का कोड देगी जहां जियो फोन उपलब्ध होगा.
24 अगस्त को जब फोन की ऑफिशियल प्री-बुकिंग शुरु होगी तो कंपनी अपने अन सभी कस्टमर को कॉल करेगी जिन्होंने भी इसके लिए मैसेज से प्री बुकिंग कराई है.
इस मैसेज के मिलने के बाद कंपनी जियोफोन से जुड़ी सारी जानकारी मैसेज या फोन कॉल के जरिए कस्टमर से साझा करेगी.
इस नंबर पर मैसेज करते ही आपको रिलायंस जियो की ओर से thank you का मैसेज आएगा.
अपना जियोफोन का ऑर्डर बुक करने के लिए मैसेज बॉक्स मे जाएं और टाइप करें JP< अपने एरिया का पिन कोड< अपने नजदीकी जियो स्टोर का कोड. अब इस मैसेज को 702 11 702 11 नंबर पर सेंड कर दें.
लेकिन अगर आप किसी स्टोर पर नहीं जाना चाहते तो आप घर बैठे भी जियोफोन के लिए प्री बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक मैसेज करना होगा.
जियो फोन को खरीदने के लिए लोगों में खासा उत्साह है. दिल्ली-एनसीआर के स्टोर्स पर इस फोन की प्री-बुकिंग भी शुरु हो गई है. स्टोर्स पर ग्राहक इस फोन की प्री बुकिंग से जुड़ी जानकारी लेने ऑफलाइन स्टोर्स पर पहुंच रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -