एमेजन पर बिक्री के लिए आया JioPhone, लेकिन यहां है थोड़ा ट्विस्ट!
एमजेन पर थर्ड पार्टी सेलर गैजैट गीक बिजनेस सॉल्यूशन ने जियोफोन को लिस्ट किया है. लेकिन यहां इसकी कीमत 1,745 रुपये रखी गई है जो फोन की असली कीमत से ज्यादा है. फोन की असली कीमत 1500 रुपये हैं जिसे देकर कस्टमर्स जियोफोन खरीद सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैटरी की बात करें तो इसमें 2000 mAh की बैटरी दी गई है जो 12 घंटे का टॉक टाइम देगी. इस फोन के फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 0.3 मेगापिक्सल दिया गया है.
फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले जिसकी रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा. फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. जियोफोन में 512M की रैम दी गई है.
इसके साथ सही यूजर्स को 153 रुपये का रिचार्ज हर महीने कराना होगा. जिसमें 500MB 4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंगद मिलेगी.
आपतो बता दें जियो फोन 0 रुपये की इफेक्टिव कीमत के साथ आता है. इसे खरीदने के लिए कस्टमर को 1500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा. जो तीन साल बाद रिफंडेबल होगी. जियो फोन में जियो के अलावा किसी और कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
दरअसल अब तक जियो ने अपने दूसरे दौर की सेल शुरु नहीं की है. हालांकि इसके ऑफलाइन स्टोर्स पर जियो फोन उपलब्ध हैं. कंपनी का कहना है कि जल्द ही वह जियो फोन की दूसरे राउंड की बुकिंग का ऐलान करेगी.
जियोफोन खरीदने के लिए बेहतर होगा कि आप नजदीकी जियो स्टोर पर जाएं और यहां से जियोफोन खरीदें. ऐसे में आप ज्यादा पैसों का भुगतान करने से बच जाएंगे साथ ही आप ऑथराइज सेलर से फोन लें ये आपके लिए बेहतर होगा.
जियो फोन के लिए एमेजन पर कस्टमर को 1745 रुपये का बेस अमाउंट देना होगा.
जियो फोन अब एमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जियो फोन को एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. लेकिन इस लिस्टिंग में थोड़ा ट्विस्ट है.
यहां खास बात ये है कि जियो फोन को रिलायंस जियो एमेजन पर नहीं बेंच रही इसलिए इसकी कीमत औपचारिक कीमत से ज्यादा रखी गई है. यानि इस फोन का यहां ऑथराइज सेलर रिलायंस जियो नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -