दिवाली के बाद जियोफोन के दूसरे फेज की बुकिंग होगी शुरु, यहां जानें सबकुछ
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वक्त कंपनी देशभर से मिली पहले फेज की बुकिंग में मिली करोड़ो जियोफोन की शिपिंग कर रही है.
उल्लेखनीय है कि जियोफोन की बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और जानकारों के अनुसार पहले तीन दिन में ही लगभग 60 लाख लोगों ने 500 रुपये का भुगतान करते हुए प्रीबुकिंग करवाई.
रिपोर्ट की मानें तो इस फेज में बुक किए गए जियोफोन को नंबर महीने के पहले हफ्ते तक डिलीवर किया जाएगा. फिलहाल कंपनी पहले फेज में मिली लगभग 60 लाख बुकिंग की शिपिंग कर रही है. जो दिवाली तक पूरी कर दी जाएगी. हालांकि दोबारा प्री बुकिंग को लेकर कंपनी ने कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है.
कंपनी के अनुसार जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी लेकिन इसे खरीदने के लिए 1500 रुपये की जमानती राशि देनी होगी जो कि बाद में वापस (रिफंड) कर दी जाएगी.
फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है. कैमरा के मेगापिक्सल को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है.
वॉयस कमांड के जरिए इस फोन में कल, मैसेज, और गूगल सर्च किया जा सकता है. फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है.
रिलायंस जियो के फोन का को खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस फोन की के सेकेंड फेज की प्री-बुकिंग इस दिवाली के बाद शुरु होगी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली के बाद एकबार फिर जियोफोन की प्री बिकिंग कंपनी की बेबसाइट या नजदीकी जियो स्टोर से की जा सकेगी.
जियोफोन सिंगल सिम फोन है जो सिर्फ जियो सिम सपोर्ट करता है.फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -