Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio लाया 200% कैशबैक ऑफर, 398 रुपये में 799 रुपये का फायदा
इस वाउचर को कंपनी के किसी भी 300 रुपये से मंहगे प्लान के रिचार्ज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह इन आठ वाउचर को ग्राहक आठ बार रिचार्ज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे साथ ही यूजर्स 91 रुपये या उससे ऊपर के एड-ऑन रिचार्ज के लिए भी ये वाउचर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजियो की ओर से ग्राहकों को 399 रुपये का रिचार्ज सजेस्ट किया गया है. जिसमें ग्राहकों को 84 दिनों को लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दी जा रही है.
ये ऑफर 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक किए गए रिचार्ज पर उपलब्ध होगा.
भीम यूजर्स को रिचार्ज पर 100 रुपये (नए यूजर्स) और पुराने यूजर्स को 30 रुपये कैशबैक मिलेंगे.
वहीं एमेजन पे पर ये कैशबैक 50 रुपये होगा. फोन पे वॉलेट पर यूजर्स को 75 रुपये और फ्रीचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
मोबाइल वॉलेट की बात करें तो मोबिक्विक पर जियो के नए और पुराने दोनों ग्राहकों को ये रिचार्ज कराने पर 399 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ये रिचार्ज कराने वाले नए यूजर्स को पेटीएम पर 50 रुपये कैशबैक और पुराने यूजर्स को 20 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
398 रुपये का रिचार्ज अगर यूजर्स MyJio एप या Jio.com से कराते हैं तो उन्हें 100 परसेंट यानी 400 का इंस्टेंट कैशबैक MyJio के ‘My vouchers’ सेक्शन में मिलेगा. ये 400 का कैशबैक 50-50 रुपये के आठ वाउचर के रुप में मिलेगा.
रिलायंस जियो ट्रिपल कैशबैक के बाद अब नया '200% कैशबैक' ऑफर ग्राहकों के लिए लेकर आया है. इसमें ग्राहक को 799 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर के तहत अगर जियो यूजर्स 398 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 799 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -