सैमसंग Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) की कीमत में 5,000 रुपये की बड़ी कटौती
ये स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा. इसके साथ ही इसमें 3,300mAh की बैटरी होगी. यह फोन एंड्रॉयड 6.0.16 मार्शमैलो पर चलता है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा,
सैमसंग ने इस मार्च में अपने दो बेहतरीन स्मार्टफोन गैलेक्सी A5 (2017) और गैलेक्सी A7 (2017) लॉन्च किए थे जो भारत में 28,990 रुपये और 33,490 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. बाजारों में ये 26,900 रुपये और 30,900 रुपये की ऑपरेटिंग प्राइस में उपलब्ध था.
अब बात स्मार्टफोन A7 (2017) की बात करें तो इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन फुल एचडी होगी.
अब कंपनी ने अपने इस हालिया लॉन्च स्मार्टफोन गैलेक्सी A5 (2017) और गैलेक्सी A7 (2017) की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की है. अब इसकी नई कीमत 22,900 रुपये 25,900 रुपये कर दी गई है.
सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017) और गैलेक्सी A7 (2017) इस नई कीमत के साथ उपलब्ध है. ये दोनों ही स्मार्टफोन A सीरीज के पहले IP68 सर्टिफाइड स्मार्टफोन हैं. जिसका मतलब है ये वाटर-डस्ट रेसिस्टेंट हैं.
गैलेक्सी A5 (2017) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.2 इंच की स्क्रीन ही गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080पिक्सल है. 1.9GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है जिसे बढ़ाया जा सकेगा.
3000mAh की बैटरी वाले इस फोन में NFC,ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इस फोन में भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. दोनों ही डिवाइस 4G VoLTE सपोर्टिव होंगे.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रिय कैमरा है जिसमें f/1.9 अपरचर होगा. वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
A7 (2017) में भी 3जीबी की रैम दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -