सैमसंग के 6GB RAM वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी C9 प्रो की कीमत मेंं हुई कटौती
फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस इस फोन में 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App64 जीबी मैमोरी वाले इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी तक कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. गैलेक्सी C9 प्रो में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ इंटिग्रेटेड होगा.
6 जीबी की रैम वाले इस स्मार्टफोन में फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी C9 प्रो में डुअल सिम स्लॉट है और ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इस फोन में 6 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है.
अब कंपनी ने इसकी कीमत 2000 रुपये और कम कर दी है. इसकी जानकारी ऑफलाइन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट के जरिए दी है.
इससे पहले जून महीने में भी इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई थी. जून में इस स्मार्टफोन की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई जिसेक बाद गैलेक्सी c9 प्रो की कीमत 36,900 रुपये से 31,999 रुपये हो गई थी
सैमसंग के पहले 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी C9 प्रो की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है. अब ये स्मार्टफोन 29,900 रुपये कीमत के साथ भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे ई-स्टोर या ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -