Samsung के इन 6 स्मार्टफोन में हुई है बड़ी कटौती, नए फोन बेहद सस्ती कीमत में मिल रहे हैं
Galaxy J2 (2018): गैलेक्सी का ये फोन 10 हजार के बजट के साथ लॉन्च किया गया था और इसे कीमत में कटौती के बाद 7,690 रुपये में खरीद सकते हैं. गैलेक्सी J2 (2018) को 8190 की कीमत के साथ उतारा गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGalaxy J7 Prime 2: इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है. इसे अब 12990 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि इसे 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी कैमरा और जे 7 प्राइम 2 में सैमसंग पे मिनी के साथ आता है.
Galaxy J7 Nxt: इसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती हुई है. इसे अब 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं जो बाजार में 12990 रुपये का साथ उतारा गया था. गैलेक्सी J7 Nxt में 5.5 इंच की स्क्रीन 3 जीबी एंड्रॉयड नूगा ओएस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 3000mAh की बैटरी दी गई है.
Galaxy J7 Duo: गैलेक्सी J7 डुओ की कीमत 2000 रुपये घटा दी गई है. नई कीमत 14,990 रुपये होगी, जबकि इसे 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. फोन में 5.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले , एक्सीनॉस-7 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के , 13MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 4GB रैम , 3000mAh की बैटरी दी गई है.
Galaxy J2 (2017): इस फोन की कीमत 1200 रुपये घटा दी गई है. इसे 6,190 रुपये में खरीद सकते हैं.
Galaxy S8: इस फ्लैगशिप की कीमत में 8000 रुपये की कटौती की गई है और अब इसे 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अबतक बाजार में इसकी कीमत 45,990 रुपये थी. इस नई कीमत के साथ इसकी सीधी टक्कर वनप्लस 6 से होगी.
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि सैमसंग फोन खरीदें तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है. मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके बताया है कि सैमसंग के 6 स्मार्टफोन गैलेक्सी S8, गैलेक्सी J7 डुओ, गैलेक्सी J7 प्राइम 2, गैलेक्सी J7 (32जीबी) और गैलेक्सी J7 (2017) स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है. हालांकि कंपनी ने इन स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -