Samsung Summer Fest: सैमसंग स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर दे रहा बंपर छूट
सैमसंग भारतीय फैंस के लिए 'समर फेस्ट' लेकर आया है. ये सेल सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर है जिसमें स्मार्टफोन, मोबाइल एक्सेसरीज़ सहित तमाम प्रोडेक्ट पर बेहतर डील दी जाएगी. ये समर फेस्ट 22 मई से 28 मई तक चलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैमसंग ने सेल में एक स्पेशल सेगमेंट Unreal Deals लेकर आया है. इसमें एसडी कार्ड, हेडफोन सहित एक्सेसरीज पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं.
इसके अलावा Galaxy On Max, On7, On7 Prime और On Nxt के जियो कैशबैक ऑफर के तहत 2200 रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं. वहीं मोबिक्विक से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का सुपर कैश मिलेगा.
सैमसंग गैलेक्सी A8+ पर भी छूट दे रहा है. इस फोन को 2,500 रुपये की छूट के साथ इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
स्मार्टफोन पर छूट की बात करें तो सैमसंग की गैलेक्सी s8 सीरीज पर अच्छी डील मिल रही है. सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस की कीमत में 8000 रुपये की छूट दी जा रही है. गैलेक्सी S8+ को 43,990 रुपये में सेल के दौरान खरीदा जा सकता है
वहीं गैलेक्सी S8 के 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 37,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इस सेल में सिटी बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ड यूजर्स को 10% का एडिशनल कैशबैक दिया जाएगा वहीं अगर कैशिफाई के इस्तेमाल के साथ आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो 500 रुपये का फायदा मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -