Wi-Fi राउटर से झिक-झिक, ये 6 तरीके अपनाएं, बेरोक टोक हाई स्पीड इंटरनेट पाएं
राउटर के आसपास से सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान दूर रखें. इलेक्ट्रॉनिक सामान होने की वजह से वाई-फाई का सिग्नल कमजोर होने लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपके राउटर में दो एंटीना है तो एक को बिल्कुल सीधा रखिए और दूसरे को बांयी तरफ हल्का सा टेढ़ा कर दें.
अपने राउटर को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां से आपके कमरे के हरेक कोने तक बराबर नेटवर्क पहुंचे. याद रहे कमजोर तरंगें होने की वजह से अगर कुछ भी बीच में आता है तो वाई-फाई का सिग्नल बाधित होता है.
राउटर को किसी भी चीज में बंद कर के न रखें. आप अपने राउटर को सुरक्षित रखने के बंद करके रखते हैं जिससे वाई-फाई के सिग्नल में रुकावट आती है और आपका इंटरनेट स्लो हो जाता है. राउटर को बिल्कुल खुला छोड़ दें.
कभी भी अपने राउटर को जमीन पर न रखें. राउटर से सिग्नल नीचे की तरफ निकलता है इसलिए जब आप राउटर जमीन पर रखते हैं तो सिग्नल फोन या लैपटॉप पर जाने के बजाय जमीन में जाता है.
आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप इस समस्या का समाधान कर सकते हैं और आपका इंटरनेट नॉन स्टॉप चलता रहेगा.
उस पल आपको बेहद गुस्सा आता होगा जब आप इंटरनेट पर कोई जरूरी काम कर रहे हों और आपका राउटर काम करना बंद कर दें. वैसे कई सारी कंपनियां ये वादा तो करती हैं कि उनका राउटर नॉन-स्टाप इंटरनेट देगा, लेकिन ऐसा आमतौर पर होता नहीं है. इसकी बड़ी वजह है वाई-फाई से निकलने वाली रेडियो तरंगे. रेडियो तरंगे कम दूरी ही तय करती हैं जिसकी वजह से इनकी संपर्क में कुछ भी आने की वजह से इंटरनेट धीमा पड़ जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -