Snapdeal करेगा जियो के सिम की होम डिलिवरी, जानें कैसे खरीद सकेंगे आप!
स्नैडील के वेबपेज पर रिलायंस जियो सिम की होम डिलीवरी का एड नजर आया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में एक दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा जो खत्म होने पर यूजर को स्पीड थोड़ी स्लो मिलेगी. आपको बता दें वेलकम ऑफर में इस डेटा की लिमिट हर दिन 4 जीबी थी.
वेलकम ऑफर को भी कंपनी ने बढ़ा दिया है और इसे ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ का नाम दिया है जिसके तहत कंपनी के सभी 50 लाख से ज्यादा यूजर्स मार्च 2017 तक फ्री सेवा का लाभ ले सकेंगे.
यहां यूजर टाइम-स्लॉट भी चुन सकते हैं जिसमें वह जियो सिम की डिलिवरी चाहते हैं. न्यू ईयर ऑफर के तहत जियो के नए यूजर को मार्च 2017 तक फ्री वायस कॉलिंग, फ्री डेटा मिलेगा.
जिसके लिए यूजर को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपनी कॉन्टैक्ट डीटेल, पता और एरिया की जानकारी देनी होगी. आपको बता दें कि जियो सिम अभी कुछ चुनिंदा जगहों पर ही डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगी.
ऑनलाइन रिटेलर स्नैपडील पर जल्द ही अब रिलायंस जियो के सिम मिलेंगे. और स्नैपडील इन सिम की होम डिलिवरी करेगा. स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला सिम हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के साथ आएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -