LG G6 पर 13,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, नई कीमत बेहद कम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जो 125 डिग्री वाइड एंगल व्यू देगा. वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा 100 डिग्री के वाइल एंगल व्यू फील्ड के साथ आएगा. LG G6 में 3,300mAh बैटरी दी गई है.
रिजॉल्यूशन 2,880x1,400 पिक्सल है. LG G6 में नॉगट 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.35GHz क्वार्ड कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 821, एड्रिनो 530 GPU और 4 जीबी की रैम दी गई है. 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस डिवाइस की मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है.
LG G6 बेहद पतले बेजल के साथ आता है. आपको बता दें कि गैलेक्सी S8 में भी सैमसंग ने इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की QHD+ स्क्रिन दी गई है. इसमें 18:9 का फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो LG G6 18:9 के फुल विजन डिस्प्ले के साथ आता है. ये स्मार्टफोन दुनिया का पहला डॉल्बी विजन सपोर्टिव स्मार्टफोन है. इस तरह का डिस्प्ले अब तक हाई-एंड टेलीविजन में ही आता है.
इसके साथ ही कंपनी एडिशनल ऑफर औऱ नो कॉस्ट ईएमआई पर ये स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है. इस ऑफर के बाद LG G6 38,990 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन के 51,990 कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
13,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ LG G6 अब तक की सबसे सस्ती कीमत के साथ उपलब्ध है
LG अपने सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप LG G6 पर अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रहा है. इस ऑफर को पाने के लिए एमेजन प्राइम मेंबर होना होगा. एमेजन इंडिया पर प्राइम यूजर्स को 13,000 तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -