Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फ्री जियो फोन के 8 खास फीचर्स जो इसे बनाते हैं बेहतरीन!
इस साल के अंत तक इस फोन में NFC कनेक्टिविटी आ जाएगी जिसकी मदद से लोग अपना अकाउंट भी इससे जोड़ सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.
जियो ने आज 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में अपना जियो फोन लॉन्च कर दिया. इस फोन की इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी गई है. यानी जियो फोन मुफ्त में मिलेगा. इस फोन की लंबे वक्त से चर्चा थी. अब ये फोन दुनिया के सामने है. इसे पाने के लिए कस्टमर को 1500 रुपये का सेक्योरिटी अमाउंट देना होगा जो 36 महीने या तीन साल के बाद रिफंडेबल होगा. इस फोन में क्या कुछ खास ये हम आपके बता रहे हैं.
जियो फोन की-पैड के साथ ही वॉयस कमांड पर चलता है. वायस कमांड के जरिए कॉल, मैसेज और गूगल सर्च तक किया जा सकता है.
15 अगस्त से ये द जियो फोन बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा वहीं इसकी इसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से की जा सकेगी. ये फोन ‘पहले आएं, पहले पाएं की तर्ज’ पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
बेसिक कैमरा भी दिया गया है. कैमरा के मेगापिक्सल को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है.
फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स फोन में तस्वीरें और मल्टीमीडिया फाइल्स जैसे की वीडियो और म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं.
ये की पैड के साथ ही वॉयस कॉल कमांड पर भी काम करता है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -