ये हैं साल 2017 में सबसे ज्यादा बार सर्च किए गए स्मार्टफोन
इंटरनेट कंपनी गूगल ने अभी हाल ही में साल 2017 में सबसे ज्यादा बार सर्च किए गए स्मार्टफोन की सूची जारी की है. आज हम आपको इन्हीं स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीवो वी 5- सबसे ज्यादा बार सर्च किए फोन की सूची में चीनी कंपनी वीवो का यह दूसरा फोन है. भारत में इस फोन को नवंबर 2016 में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 17,980 रुपया है.
ओपो एफ5 - ओपो ने अपने इस फोन को भारत में इसी साल नवंबर में लॉन्च किया था. यह फोन गूगल की सबसे ज्यादा बार सर्च किए गए स्मार्टफोन की लिस्ट में रहा है. इस फोन का दाम 19,990 रूपया है.
वीवो वी7 प्लस- वीवो वी7 प्लस को भारत में सितंबर में लॉन्च किया गया था. इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा और 18:9 का डिस्प्ले है. इस फोन की कीमत है 21,990 रुपया है. इसे भी इस लिस्ट में जगह मिली है.
नोकिया 6- यह साल नोकिया के लिए खास रहा है क्योंकि नोकिया ने वापसी करते हुए नोकिया 6 स्मार्टफोन लॉन्च किया. पहले इस फोन को चीन में लांच किया गया था उसके बाद इसे भारत में लांच किया गया था.
एपल आईफोन एक्स- एपल सीरीज का दसवां फोन एपल आईफोन एक्स है. यह देश के सबसे महंगे फोन में से एक है. यह एपल का पहला ऐसा फोन है जिसमें कई पुराने फीचर के साथ फेसआईडी टेक और वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलिजी है.
वन प्लस 5- सबसे ज्यादा बार सर्च किए गए फोन की सूची में वन प्लस 5 भी शामिल है. यह फोन इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था.
शाओमी रेडमी 5A- शाओमी रेडमी नोट 4 के अलावा शाओमी रेडमी 5A भी सबसे ज्यादा बार इंटरनेट पर सर्च किया गया. यह शाओमी कंपनी का अच्छे फीचर में सस्ता फोन है. इसकी कीमत 4,999 रुपये से शुरू है.
जियो मोबाइल- रिलायंस ने इसी साल जुलाई में जियो फोन लॉन्च किया, जिसकी इफेक्टिव कीमत जीरो रुपया है. इस 4जी फोन को गूगल पर कई बार सर्च किया जा चुका है और यह सबसे ज्यादा बार सर्च किए जाने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.
शाओमी रेडमी नोट 4- एपल आईफोन 8 के बाद सबसे ज्यादा बार शाओमी रेडमी नोट 4 को गूगल पर सर्च किया गया. कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन देश में सबसे सक्सेसफुल स्मार्टफोन है.
एपल आईफोन 8- साल 2017 में सबसे ज्यादा बार सर्च किए गए स्मार्टफोन की सूची में एपल आईफोन 8 को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया. इस फोन को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -