8,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं ये 5 बजट स्मार्टफोन
शाओमी रेडमी 5 (16 जीबी): शाओमी रेडमी 5 एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है. स्मार्टफोन में 5.7 इंच का HD+ टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट का नाम रेडमी 5A है. फोन में 11 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. डिवाइस में 1.8GHz का ऑक्टा कोर स्नैपड्रैग्न 450 प्रोसेसर है जो 2 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 16 जीबी की इंटरनेल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी में 4जी, वाई-फाई 801.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट की सुविधा दी गई है. फोन में 3300mAh की बैटरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाओमी रेडमी 3 एस: शाओमी रेडमी 3 एस एंड्रॉयड 6.0 ओएस पर काम करता है. स्मार्टफोन में 3जी, 4जी और जीपीएस की सुविधा दी गई है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें फोन में वाई फाई, ब्लूटूथ भी दिया गया है. फोन का स्टोरेज 16 जीबी का है. पोन में 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 430 प्रोसेसर दिया गया है. 2 जीबी रैम और एड्रिनों 505 ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि आप स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन HD IPL LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजॉल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स का है. फोन का कैमरा13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018): सैमसंग गैलेक्सी जे2 एंड्रॉयड नॉगट 7.1 पर काम करता है. फोन का डिस्प्ले 5 इंच का qHD सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. डिवाइस में 1.4GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैग्न 425 प्रोसेसर है जो 2 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसके माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4 जी, वाई फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट 2.0 की सुविधा दी गई है. फोन की बैटरी 2600mAh की बैटरी दी गई है.
स्मार्टफोन की दुनिया में जहां रोजाना नए नए और शानदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा रहा है तो वहीं बजट स्मार्टफोन की भी मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां कंपनियां अपने यूजर्स को कम कीमत पर बेहतरीन स्मार्टफोन देने का वादा कर रही है तो वहीं कई स्मार्टफोन्स मेकर ऐसे भी हैं जो यूजर्स को 8000 रुपये के अंदर भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ स्मार्टफोन दे रहे हैं. तो चलिए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन पर जिनकी कीमत 8 हजार रुपये के अंदर है.
शाओमी मी 4 (16 जीबी): शाओमी मी 4 में प्लास्टिक रियर पैनल का इस्तेमाल किया गया है जो एलुमिनियम फ्रेम से बना है. फोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले है तो वहीं कैमरे के मामेल में फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 4के रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है तो वहीं फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है तो वहीं स्नैपड्रैग्न 801 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फास्ट चार्जिंग के लिए फोन में 3080mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
वीवो Y53: वीवो Y53 एक बजट स्मार्टफोन है जो क्वलकॉम स्नैपड्रैग्न 425 क्वाड कोर चिपसेट और 5 इंच के एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है जिसका रेजॉल्यूशन 540x960 पिक्सल्स का है. ग्राफिक्स की अगर बात करें तो फोन में एड्रिनो 306 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 2500mAh की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -