Best Data Plan: इस महीने अपने नंबर पर रिचार्ज कराने से पहले ये पढ़ लें
वोडाफोन 496 रु. प्लानः टेलीकॉम कंपनी ने अपना नया टैरिफ प्लान उतारा है. इस नए प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. जिसमें कस्टमर को हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग दी जाएगी. इस प्लान की कीमत 496 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवोडाफोन 177 रु. प्लानः वोडाफोन ने 177 रुपये वाला दूसरा टैरिफ प्लान भी उतारा है. ये प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें हर दिन कस्टमर को 1 जीबी डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी. ये प्लान नए वोडाफोन यूजर्स के लिए ही होगा.
जियो 399 रु प्लानः रिलायंस जियो का 399 रुपये वाला प्लान ही इस महीने भी आपके लिए अच्छी डील साबित हो सकता है. जिसमें 70 दिन तक 70 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेगी. हर दिन इस प्लान में 1 जीबी डेटा की लिमिट दी गई है.
जियो 309 रु प्लानः जियो ने अपने इस प्लान को रिवाइज किया है जिसमें अब ये प्लान 56 दिन नहीं बल्कि 49 दिन की वैद्यता के साथ आता है. इसमें अब 49 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी.
आइडिया के प्लान में हर दिन 300 मिनट और एक हफ्ते 1200 मिनट तक फ्री कॉल कर सकते हैं. खास बात ये है कि ये प्लान नए प्रीपेड यूजर्स के लिए ही होगा.
आइडिया 495 रु. प्लानः आइडिया ने इसके लिए 495 रुपये वाला नया प्लान उतारा है. 495 रुपये में एयरटेल और आइडिया अपने कस्टमर्स को हर दिन 1 जीबी डेटा और 'अनलिमिटेड' कॉल दे रहे हैं. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें कुल 84 जीबी डेटा और कॉलिंग मिनट मिलेगा.
एयरटेल 349 प्लानः लीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है. पहले इस प्लान में कंपनी 1 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड कॉल दे रहा है. अब इस प्लान को कंपनी ने रिवाइज कर दिया है. अब कस्टमर रोमिंग पर भी अनलिमिटेड कॉल का मजा ले सकेंगे. इसके साथ ही 100 मैसेज भी एयरटेल इस प्लान में दे रहा है.
एयरटेल 144 रु. प्लानः एयरटेल ने अपने खास यूजर्स के लिए 144 रुपये वाला प्लान उतारा है. जिसमें 2 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉयस कॉलिंग मिलेगी. 144 वाला ये प्लान कुछ खास प्रीपेड यूजर्स के लिए है. सामान्य तौर पर एयरटेल 144 रुपये के इस प्लान में 1 जीबी डेटा देता है. ये डेटा FUP लिमिट के साथ नहीं आता है. यानी आप चाहें तो इसे एक दिन में या 28 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस महीने अगर आप अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज नहीं कराया है तो उससे पहले हम आपको ऐसे मंथली प्लान के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं. एयरटेल, जियो, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल जैसे टेलीकॉम नेटवर्क पर इस महीने ये बेहतर प्लान हैं जो आपके लिए फायदे की डील साबित होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -