Whastapp के इन 5 बग से बचें, इससे हो सकता है आपका व्हॉट्सएप हैंग
एक नए एप की मदद से आप किसी भी अपने दोस्त पर निगरानी रख सकते हैं वो भी सिक्योरिटी फीचर को दांव पर लगाकर. एप का नाम चैटवॉच है. जैसे की नाम से ही पता चला रहा है कि ये एप आपके दोस्तो पर वॉच रखता है. इस एप की मदद से आप पता कर सकते हैं कि किसने कितने बार अपना व्हॉट्सएप खोला तो वहीं दो दूसरे कॉंटेक्ट के बीच कितने देर तक बात हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिज्जा हट स्कैम एक ऐसा मैसेज है जो यूजर्स के पास कुछ इस तरह से आता है, ' अपनी 60वें सालगिरह पर पिज्जा हट आपको 4 फ्री लार्ज पिज्जा दे रहा है. अपना फ्री पिज्जा पाने के लिए यहां क्लिक करें और ब्राउजर में लिक खोल कुछ सरल सवालों के जवाब दें. ' फ्री पिज्जा के चक्कर में लोग जैसे ही इस लिंक को खोलते हैं वैसे ही ये आपके 7 दोस्तों को नॉमिनेट करने के लिए कहता है जिसकी वजह से ये बग आपके साथ आपके दोस्तों की भी जानकारी ले लेता है.
व्हॉट्सएप में एक और तकनीकी खराबी देखने को मिली है जहां यूजर्स को ब्लॉक करने में दिक्कत आ रही है. इस बग में अगर आप किसी भी कॉंटेक्ट को ब्लॉक करते हैं तो वो आपको ब्लॉक तो दिखाएगा लेकिन वो कॉंन्टैक्ट आपकी प्रोफाइल औऱ आपके स्टेटस को फिर भी देख सकता है. हालांकि व्हॉट्सएप ने इसे सही करने के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है.
फेक न्जूज को लेकर व्हॉट्सएप एक नया फीचर लेकर आया है जिसका नाम 'रिस्ट्रिक्ट ग्रुप' फीचर है. इस फीचर के जरिए व्हॉट्सएप ग्रुप एडमिन के पास ये अधिकार होगा कि सिर्फ वो ही ग्रुप में मैसेज भेज सकता है तो वहीं उसका रिप्लाई भी सिर्फ ग्रुप एडमिन ही कर सकता है. जबकि दूसरे ग्रुप मेंबर्स सिर्फ मैसेज को पढ़ सकते हैं.
व्हॉट्सएप ने फिलहाल अपने प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है जिसकी मदद से यूजर्स अपने अकाउंट की जानकारी पा सकते हैं. तो वहीं इस जानकारी को किसी और एप में भी भेजा जा सकता है जिसमें लोगों के पर्सनल चैट्स शामिल नहीं होंगे.
टेक्स्ट बॉम्ब नामक बग एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स को टारगेट कर रहा है. इस बग की वजह से लोगों को अपना स्मार्टफोन रिस्टार्ट करना पड़ता है. इस बग में कुछ ऐसे कैरेक्टर्स और ईमोजी है जिसकी वजह से यूजर्स को फोन हैंग हो रहा है. यूजर्स को 'दिस इज़ इंट्रस्टिंग' नामक एक मैसेज आ रहा है जिसके अंत में एक हंसता हुआ ईमोजी सामने आ रहा है.
हैंग बॉम्ब एक फॉरवर्ड मैसेज है जिसकी मदद से यूजर्स का व्हॉट्सएप कुछ देर के लिए हैंग हो जाता है. मैसेज में एक ब्लैक प्वाइंट है जिसे टच करते ही आपका व्हॉट्सएप हैंग हो जाता है. मैसेज में ब्लैक डॉट और टेक्स्ट के बीच में एक स्पेस है जिसकी वजह से व्हॉट्सएप हैंग हो रहा है.
व्हॉट्सएप रोजाना लोगों के लिए नए फीचर्स लेकर आ रहा है तो वहीं ये एक ऐसे चैट प्लेटफॉर्म बनता जा रहा जिससे अभी तक करोड़ों लोग कनेक्ट हो चुके हैं. लेकिन फीचर्स के साथ व्हॉट्सएप अब अपनी प्राइवेसी को लेकर भी सवालों के घेरे में है. व्हॉट्सएप पर फेक न्यूज, स्कैम, टेक्स्ट बॉम्ब और नई तरह की बग्स सामने आ रही हैं जिससे यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठने लगें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -