दिसंबर में लॉन्च होने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स!
साल 2016 में मोबाइल कंपनियों ने कई शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इसी क्रम में दिसंबर में भी कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये स्मार्टफोन्स आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाओमी जल्द ही Mi 5c स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक 6 दिसंबर को शाओमी चीन में एक इवेंट करने वाली है. इस इवेंट में Mi 5c को लॉन्च किया जा सकता है. स्मार्टफोन में 3GB रैम और 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा.
वीवो ने पिछले महीने लॉन्च किए V5 स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट में कहा था कि वो जल्द ही भारत में वीवो V5 प्लस को भी लॉन्च करेगा. V5 प्लस स्मार्टफोन में 5.88 इंच का एचडी डिस्प्ले के सात 6GB रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी उसका 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
मेजू M5 नोट 6 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है. स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन के 2 वैरिएंट लॉन्च किए जाएंगे. एक में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज होगा, जबकि दूसरे में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज होगा. स्मार्टफोन में हीलियो P20 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
चाइनीज मोबाइल मेकर 'वन प्लस' ने आज अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन 'वनप्सल 3T' लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन में सबसे दमदार क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. 5.5 इंच का ये फुल एचडी स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ आता है. इसकी कीमत 29,999 रुपए है.
इसके साथ ही मोटोरोला भी जल्द ही इंडिया में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. मोटो इंडिया ने ट्विट के जरिए बताया कि मोटो M को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. मोटो M में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 64 बिट का 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. साथ ही इसमें 4 जीबी की रैम दी जा रही है. पूरे स्मार्टफोन को पावर करने के लिए कंपनी 3050mAh की दमदार बैटरी दे रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -